भवानी मंडी पुलिस की अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही पुलिस ने 19 किलो अफीम डोडा चूरा सहित दो को किया गिरफ्तार
रणवीर सिंह चौहान
स्मार्ट हलचल/भवानी मंडी भवानी मंडी पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए दो युवकों को 19 किलो 885 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा सहित गिरफ्तार किया भवानी मंडी थाना अधिकारी रमेश चंद मीणा ने बताया कि झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर एवं अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा के निर्देशन तथा भवानी मंडी पुलिस उपाधीक्षक प्रेम कुमार के निकटतम सुपरविजन में क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के मध्य नजर अवैध कार्यों की चेकिंग व रोकथाम के दौरान नाकेबंदी की जा रही थी भवानी मंडी रेलवे स्टेशन तिराहे से 19 किलो 885 ग्राम अवैध डोडा चुरा के साथ दो आरोपी सुखदेव सिंह पुत्र अजय सिंह जाति सिख उम्र 36 साल निवासी मीदवाल पुलिस थाना राजेंद्र जिला कैथल हरियाणा तथा सतपाल सिंह पुत्र बलदेव सिंह जाति सिख उम्र 34 निवासी मंडवाल पुलिस थाना राजेंद्र जिला कैथल हरियाणा को गिरफ्तार कर अवैध मादक पदार्थ डोड़ा चूरा जप्त किया अवैध डोडा चूरा बरामदगी में पुलिस की विशेष टीम में सब इंस्पेक्टर मोहनचंद ,कांस्टेबल सुखदेव जीतराम, राजेश कुमार, दिनेश कुमार की भूमिका महत्वपूर्ण रही