(शिवराज बारवाल मीना)
टोंक।स्मार्ट हलचल/अवैध बजरी खनन और परिवहन के विरूद्ध टोंक जिला पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है, लेकिन फिर भी अवैध खनन व परिवहन रूकने का नाम नहीं ले रहा हैं। शनिवार को बरौनी थाना पुलिस ने इसी सिलसिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक डंपर को जब्त किया है, जिसमें अवैध बजरी भरी हुई थी।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक टोंक विकास सांगवान और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टोंक बृजेंद्र सिंह भाटी के निर्देशन में पुलिस थाना बरौनी थानाधिकारी बृजेन्द्र सिंह राठौड के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। बरौनी थानाधिकारी ने बताया कि थाना के हैड कांस्टेबल रामेश्वर, कांस्टेबल रामप्रसाद, रतिराम व श्योराम की टीम ने थाने के बाहर नाकाबंदी के दौरान एक डंपर को अवैध बजरी से भरे हुए पकड़ा। अवैध बजरी परिवहन करते पाए जाने पर डंपर को जप्त कर चालक के विरूद्ध अपराध धारा 303(2) बीएनएस व 4/21 एमएमडीआर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं थानाधिकारी ने बताया कि अवैध खनन और परिवहन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और किसी भी तरह का अपराध करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।