भरत देवड़वाल
जयपुर।स्मार्ट हलचल| बुधवार को राजधानी जयपुर जिला कलेक्टर को आदिवासी मीना महिला विकास संघ ने समता आंदोलन समिति के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। संघ की पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन में मांग की है कि समता आंदोलन समिति द्वारा आदिवासी मीना समुदाय के खिलाफ जारी सामाजिक वैमनस्यता फैलाने वाली गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाई जाए, और कानूनी कार्रवाई की जाए।
आदिवासी मीना महिला विकास संघ की प्रदेशाध्यक्ष मंजू मीना जेफ ने कहा कि समता आंदोलन समिति के खिलाफ आदिवासी मीना समुदाय में बहुत बड़ा आक्रोश है,
आदिवासी मीना महिला विकास संघ ने समता आंदोलन समिति के अध्यक्ष पर आरोप लगाया है की, गत दिनों में समता आंदोलन समिति ने अपने पत्र में आदिवासी मीना समुदाय के बारे में झूठे और भड़काऊ बयान दिए हैं, जिससे जातीय संघर्ष की स्थिति पैदा हो सकती है।
प्रदेश में जातिय वैमनस्यता बिगाड़ने वालों के खिलाफ सरकार करें सख्त कार्रवाई- प्रदेशाध्यक्ष मंजू जैफ।
संघ ने मांग की है कि समता आंदोलन समिति के अध्यक्ष और अन्य लोगों के खिलाफ एससी/एसटी अत्याचार अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए और उन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाए। संघ ने चेतावनी दी है कि अगर कार्रवाई नहीं की गई, तो आदिवासी मीना समुदाय में भयंकर आक्रोश फैल सकता है और भारी संघर्ष की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
संघ ने अधिकारियों से अनुरोध किया है कि वे इस मामले में गहन जांच करवाएं और शीघ्र कार्रवाई करें ताकि आदिवासी मीना समुदाय को न्याय मिल सके। प्रदेश में जातिय वैमनस्यता बिगाड़ने वालों के खिलाफ सरकार करें सख्त कार्रवाई,अगर सरकार और प्रशासन ने शीघ्र ही कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, तो प्रदेश में एक बड़े आंदोलन का आयोजन किया जाएगा।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रदेश संरक्षिका डॉ कुसुमलता मीना, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुमित्रा भगोट, प्रदेश सचिव निधि मीना, कविता मीना, जयपुर जिला महासचिव प्रेम मीना, सुनीता मीना आदि शामिल थीं।