Homeराज्यउत्तर प्रदेशबर्रा में जारी अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही ,एसटीएफ के साथ मिल दबोचा...

बर्रा में जारी अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही ,एसटीएफ के साथ मिल दबोचा शातिर विपिन टेड़ी

सुनील बाजपेई

कानपुर। स्मार्ट हलचल| पीड़ितों की हर संभव सहायता के साथ ही अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई में भी अग्रणी बर्रा पुलिस की निरंतर सक्रियता ने बरदान गैलेक्सी में फायरिंग में वांछित अभियुक्त 50,000/- रूपये का इनामिया को एस टी एफ के साथ मिलकर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली। पुलिस के अनुसार
गिरफ्तार किए गए साथी अपराधी पर बर्रा समेत विभिन्न थानों में संगीन धाराओं के 16 से अधिक मुकदमे भी दर्ज हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अपराधियों के खिलाफ पुलिस को मिली यह महत्वपूर्ण सफलता पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के क्रम में दक्षिण के पुलिस उपायुक्त दीपेंद्र नाथ चौधरी, अपर पुलिस उपायुक्त एवं नौबस्ता के सहायक पुलिस आयुक्त चित्रांसू गौतम के निर्देशन में कानून और शांति व्यवस्था के पक्ष में अपराधियों के खिलाफ सक्रियता और तत्परता का परिणाम है ,जिसमें अग्रणी बर्रा के प्रभारी इंस्पेक्टर रवीन्द्र श्रीवास्तव के नेतृत्व वाली तेज तर्रार टीम में शामिल बर्रा के चौकी इंचार्ज विकास शर्मा, सब इंस्पेक्टर अंकुर विहान, संदीप कुमार सेन, प्रियांशु शुक्ला, विकास सिंह तथा एस टी एफ के प्रभारी सब इंस्पेक्टर राहुल परमार के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल पुष्पेन्द्र सोलंकी, अरविन्व सिंह, अशोक राजपूत, चन्द्र प्रकाश, कांस्टेबल सत्यम यादव और चालक धर्मेन्द्र की टीम ने मुखबिर की सटीक सूचना पर कई संगीन धाराओं के संबंधित मुकदमे में थाना बर्रा से काफी समय से वांछित चल रहे 50 हजार के इनामियां अभियुक्त विपिन ठाकुर उर्फ विपिन टेड़ी पुत्र बीरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम बाघ थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात हाल पता एफ ब्लाक 826 बर्रा 8 माली बाली गली थाना गुजैनी को सिद्धी विनायक गेस्ट हाउस अर्रा थाना क्षेत्र हनुमन्त बिहार से गिरफ्तार करने जैसी में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की। इस गिरफ्तार शातिर विपिन ठाकुर उर्फ विपिन टेड़ी के
विरूद्ध जनपद के अन्य थानों में भी 16 मुकदमें दर्ज है। अब पुलिस उसके फरार साथियों की भी तलाश कर रही है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES