नीरज मीणा
स्मार्ट हलचल/मंडावर। थाना क्षेत्र में एरिया डेमिनेशन अभियान के तहत महानिरीक्षक पुलिस रेंज जयपुर अजयपाल लाम्बा (आईपीसी), पुलिस अधीक्षक दौसा सागर राणा (आईपीसी), वृताधिकारी वृत महवा रमेश चंद्र तिवाड़ी (आईपीसी), निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी वि.के. प्रवीण मीणा नेतृत्व में एरिया डेमिनेशन अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए टॉप 10 वांछित मुलजिमों मुश्ताक पुत्र सुबेखान जाति मेव मुसलमान निवासी नांगल मेव थाना मंडावर,जिला दौसा को तथा अन्य 5 वारंटी को गिरफ्तार किया। सोनू पुत्र कैलाश जाति सैनी निवासी भंडपुरा थाना क्षेत्र मंडावर जिला दौसा, छोटेलाल पुत्र लल्लू राम जाति सैनी निवासी भंडपुरा थाना क्षेत्र मंडावर जिला दौसा, कैलाश पुत्र लल्लू राम जाति सैनी उम्र 40 निवासी भंडपुरा थाना क्षेत्र मंडावर जिला दौसा, अनिता पत्नी कैलाश जाति सैनी उम्र 40 निवासी भंडपुरा थाना क्षेत्र मंडावर जिला दौसा, पिंटू सैनी पुत्र इंद्रराम जाति सैनी उम्र 30 निवासी गढ हिम्मत सिंह थाना क्षेत्र मंडावर जिला दौसा को तथा 4 आरोपियो को शांति भंग में गिरफ्तार किया गया है।
कार्रवाई गठित टीम
थानाधिकारी प्रवीण कुमार मीणा,रमेश चंद्र ,मगनसिंह, विरेन्द्र सिंह,रसवीर,भुपेंद्र सिंह, प्रताप सिंह , भीम सिंह, पंकज कुमार, ममता,सरलेश, वीरपाल में शामिल रहे थे।