Homeराजस्थानजयपुरउत्कर्ष कोचिंग पर आय से अधिक का मामला 

उत्कर्ष कोचिंग पर आय से अधिक का मामला 

आयकर विभाग को सभी निजी कोचिंग, स्कूल भवनों पर कार्यवाही करनी चाहिए, उत्कर्ष तो केवल झांकी है – अभिषेक जैन बिट्टू

जयपुर। गुरुवार को राजधानी के त्रिवेणी नगर स्थित उत्कर्ष कोचिंग सेंटर पर आयकर विभाग ने आय से अधिक मामले को लेकर छापा मारा जो किसी भी निजी शिक्षण संस्थान पर बड़ी कार्यवाही माना जा रहा है, आयकर विभाग की इस कार्यवाही का संयुक्त अभिभावक संघ ने स्वागत किया है और कहा कि आयकर विभाग को प्रदेश के सभी निजी स्कूलों, कोचिंग सेंटरों इत्यादियों पर लगाम लगाने के लिए इस तरह की कार्यवाही लगातार करते रहना चाहिए। केवल एक उत्कर्ष कोचिंग सेंटर पर कार्यवाही करने से शिक्षा माफियाओं की पोल नहीं खुलेगी, अगर पढ़ इनकी पोल खोलनी है तो प्रत्येक शिक्षण संस्थानों पर कार्यवाही लगातार होनी चाहिए।

संयुक्त अभिभावक संघ राजस्थान प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा कि किसी शिक्षण संस्थान पर आयकर विभाग की कार्यवाही से आश्चर्य चकित हूं, प्रदेश में किसी शिक्षण संस्थान पर अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही है, हम पिछले चार वर्षों से शिक्षण संस्थानों की आय पर लगातार जांच की मांग करते आ रहे थे गुरुवार को पहली बार उत्कर्ष कोचिंग सेंटर पर कार्यवाही हुई, हमारी मांग है आयकर विभाग इस तरफ की कार्यवाही सभी निजी शिक्षण संस्थानों पर कार्यवाही करे और दोषियों को कड़ी सजा दिलवाए, इस तरह की कार्यवाही से ही शिक्षा माफियाओं से मुक्त हो सकता है। कुछ शिक्षण संस्थान लाखों रु की फीस अभिभावकों से लेते है और फर्जी बिल और अधिक खर्च बताकर अकाउंट सेटल कर लेते है तो कुछ शिक्षण संस्था एडमिशन के नाम पर लाखों रु डोनेशन के नाम लेकर गबन कर जाते है, शिक्षण संस्थानों विभिन्न तरह के प्रोपोगंडे और हथकंडे अपना रखे है जिससे छुटे अकाउंट सेटल कर लिए जा सके, कुछ संस्थान तो टीचरों को बैंक अकाउंट में सेलरी देते है और बाद में आधा पैसा वापस ले लेते है। इसलिए आयकर विभाग को सभी शिक्षण संस्थानों पर कड़ी नजर बनाएं रखनी चाहिए।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES