स्मार्ट हलचल / भवानी मंडी पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो युवकों को स्मैक की पुड़िया बेचते हुए गिरफ्तार किया उनके पास स्मैक पुड़िया बिक्री के 33000 रुपये नगद बरामद की है. भवानी मंडी पुलिस उप अधीक्षक प्रेम कुमार ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार तथा अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक भागचंद मीणा के निर्देशानुसार पूरे जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है इस अभियान के तहत भवानी मंडी थाना अधिकारी प्रमोद कुमार को सूचना मिली कुछ व्यक्ति वाणिज्यिक मात्रा में मादक पदार्थ खरीद कर अपने कब्जे में रखते हैं तथा उक्त मादक पदार्थों की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर स्वयं अथवा परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर भिन्न-भिन्न स्थानों पर विभिन्न लोगों को बेचान करते हैं मुखबीर द्वारा सबूत के तौर पर मादक पदार्थ की खरीद के संबंध में की गई वीडियो रिकॉर्डिंग पेश की जिस पर सूचना की पुष्टि हुई इस पर भवानी मंडी थाना अधिकारी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा आम रोड मेला मैदान में संदिग्ध व्यक्ति इलियास ग्रुप हीरो एवं अमित को नियम अनुसार तलाशी लेने पर उन दोनों के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ इसमें की चार पुड़िया मिला जिनके शुद्ध वजन 2 ग्राम 22 मिलीग्राम है दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया पुलिस उप अधीक्षक प्रेम कुमार ने बताया कि दोनों आरोपीयों इलियास उर्फ हीरो पुत्र चांद मोहम्मद जाति मुसलमान उम्र 40 साल निवासी भवानी मंडी कंगालीपुरा. दरगाह मोहल्ला के खिलाफ 24 अपराधिक प्रकरण पूर्व में पंजीकृत है आर्म एक्ट. एक्साइज एक्ट. चोरी .आबकारी अधिनियम तथा अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज है इसी तरह दूसरे आरोपी अमित पुत्र सीताराम जाती मेहर उम्र 40 साल निवासी वसुंधरा कॉलोनी झालरापाटन पुलिस थाना झालरापाटन जो गंगपुर का खेड़ा के विरुद्ध भी भवानी मंडी तथा झालरापाटन थाने में 14 अपराधिक प्रकरण पंजीकृत हैं डीवाईएसपी प्रेम कुमार ने बताया कि इस कार्रवाई में गठित पुलिस टीम में थाना अधिकारी प्रमोद कुमार कांस्टेबल विकास. महेश कुमार .चुरामन प्रेमाराम आदि शामिल थे


