रणवीर सिंह चौहान
स्मार्ट हलचल/भवानी मंडी. भवानी मंडी पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को एक देशी पिस्तौल मय मैग्जीन गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से एक बजाज पल्सर मोटरसाइकिल भी जब्त की भवानी मंडी पुलिस उप अधीक्षक प्रेम कुमार ने बताया कि झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार तथा अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक भागचंद मीणा के निर्देशन में भवानी मंडी थाना अधिकारी प्रमोद कुमार मय पुलिस टीम के मेघवालों का खेड़ा तिराया पर नाकेबंदी कर रहे थे नाकेबंदी के दौरान आशीष कुमार पुत्र मुरारी लाल जाती बेरवा उम्र 23 साल निवासी पीली कोठी भवानी मंडी दूसरा गौरव सेन पुत्र घनश्याम सेन जाती नई उम्र 22 साल निवासी 10 खोली भवानी मंडी तथा तीसरा दानिश पुत्र आबिद जाति मुसलमान उम्र 25 साल निवासी जवाहर कॉलोनी भवानी मंडी थाना भवानी मंडी जिला झालावाड़ के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्तौल मय मैगजीन व एक मोटरसाइकिल बजाज पल्सर को जप्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर उनके खिलाफ आर्म एक्ट में मामला पंजीकृत किया गया डीवाईएसपी प्रेम कुमार ने बताया कि आरोपी आशीष कुमार पुत्र मुरारीलाल बेरवा का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड है इसके खिलाफ 4 अपराधिक प्रकरण भवानी मंडी थाने में दर्ज है इसी तरह दानिश पुत्र आबिद के खिलाफ भी 4 अपराधिक प्रकरण थाने में पंजीकृत है डीवाईएसपी प्रेम कुमार ने बताया कि अवैध हथियार बरामद की इस कार्रवाई में पुलिस थाना टीम में थाना अधिकारी प्रमोद कुमार प्रशिक्षु आर पीएस कमल कुमार मीणा हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार कांस्टेबल सुखदेव. महेश कुमार विकास कुमार. दिनेश कुमार आदि शामिल थे


