बानसूर।स्मार्ट हलचल/कोटपूतली बहरोड़ जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देशानुसार हरसौरा थाना पुलिस ने थाना प्रभारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए फायर आर्म्स,चलान शुदा व सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ पोस्ट करनें वालें 10 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए स्थानीय थाना पुलिस ने फायर आर्म्स में चलान शुदा दो लोगों को गिरफ्तार किया हैं । इसके साथ ही सोशल मीडिया पर अपराधियों को फॉलो करने वालें आरोपियों सहित कुल 10 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ पुलिस की यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।