Homeअजमेरपुष्कर पालिका द्वारा सरोवर के डूब क्षेत्र में अवैध निर्माण हटाने की...

पुष्कर पालिका द्वारा सरोवर के डूब क्षेत्र में अवैध निर्माण हटाने की बड़ी कार्रवाई,Action taken by Pushkar Municipality


पुष्कर पालिका द्वारा सरोवर के डूब क्षेत्र में अवैध निर्माण हटाने की बड़ी कार्रवाई
*भारी पुलिस बल के साथ दो- दो होटलों व आवासों पर की कार्रवाई

*पुष्कर में अवैध निर्माण करने वालो में हड़कंप

हरिप्रसाद शर्मा

पुष्कर/अजमेर)स्मार्ट हलचल/पुष्कर नगरपालिका ने अवैध निर्माण पर ज़बरदस्त कार्रवाई करते हुए । गुरुवार को अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया है ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ सरोवर के डूब क्षेत्र और ऐतिहासिक इमारत जहांगीर महल क्षेत्र से नगरपालिका ने अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू कर की है। सरोवर आरटीडीसी होटल के पास चार निर्माण कार्यों को चिह्नित किया गया है। कार्रवाई से पहले बुधवार को नोटिस चस्पा किए गए थे।
बताया जाता है कि ऐतिहासिक इमारत जहांगीर महल क्षेत्र के आसपास अवैध निर्माण धड़ल्ले से हो रहे हैं ।जिसके लेकर पालिका प्रशासन हरकत में आया है और गुरुवार को अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया ।
पुष्कर पालिका के अधिशासी अधिकारी बनवारी लाल मीणा के अनुसार पुष्कर सरोवर के किनारे खुलेआम अवैध निर्माण किया जा रहे हैं । जिसकी सूचना पालिका प्रशासन को एएसआई के द्वारा प्राप्त हुई । जो जहांगीर महल परिधि क्षेत्र में अवैध निर्माण बताया जा रहा था । जिसके पश्चात पालिका प्रशासन द्वारा मामले में जांच करवाई गई । जांच में ऐसे चार निर्माण सामने आए ।जो पालिका बोर्ड से निर्माण को लेकर किसी प्रकार की कोई स्वीकृति नहीं ली थी । पालिका द्वारा निर्माणकर्ताओं को पालिका अधिनियम के तहत नोटिस दिया गया ।
बताया जा रहा है कि निर्माणकर्ताओं को स्वीकृति दस्तावेजों के साथ पेश होने का समय दिया गया। जो निष्क्रिय रहीं ।लेकिन जांच में सामने आया कि यह भूमि डूब क्षेत्र की है , भूमि का कन्वर्सेशन नहीं कराया हुआ है । जिसके चलते गुरुवार को स्थानीय प्रशासन और भारी पुलिस जाप्ते के साथ बहु मंजिला निर्माण को तोड़ने के कार्रवाई को अंजाम दिया गया ।
देखा जाए तो पुष्कर सरोवर के डूब क्षेत्र में लगातार धड़ल्ले से अवैध निर्माण हो रहे हैं । और निर्माणकर्ता पालिका से निर्माण की स्वीकृति लेने की ज़हमत नहीं कर रहे हैं ।पालिका प्रशासन हरकत में आकर किये गये अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के पश्चात सरोवर के किनारे बने अन्य अवैध निर्माण पर गाज गिर सकती हैं ।
अब देखना यह है कि पालिका अन्य अवैध निर्माणों को लेकर क्या करती है ।
यह जानने वाली बात है कि उपखंड अधिकारी निखिल कुमार ने मौक़े पर लोगों से कहा कि अवैध निर्माण को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।सरोवर की पवित्रता व सरोवर के एतिहासिक औऱ सांस्कृतिक स्वरूप से छेड़छाड़ की कोशिश की को उसे अनदेखा नहीं किया जाएगा ।।कार्यवाही के बाद पुष्कर में अवैध निर्माण करने वालो में हड़कंप मच गई ।
अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई में उपखंड अधिकारी निखिल कुमार , अधिशासी अधिकारी बनवारी लाल मीणा, सी ओ ग्रामीण रामचंद्र चौधरी, पुष्कर थाना प्रभारी राकेश यादव, तहसीलदार सृष्टि जैन, नायब तहसीलदार नीलम राठौड, पालिका कर्मी लोकेंद्र सिंह, रामनिवास मीणा सहित भारी पुलिस जाता मौजूद रहा ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES