( महेन्द्र नागौरी)
भीलवाड़ा|स्मार्ट हलचल|जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने सघन कार्रवाई करते हुए शांति भंग के मामलों में 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जिले के विभिन्न पुलिस थानों में धारा 126-170 बीएनएसएस के तहत की गई। वहीं अलग-अलग प्रकरणों में 07 वांछित आरोपियों को भी पुलिस ने धरदबोचा है।
शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार आरोपी:
पुलिस थाना सुभाषनगर पर राजेश पिता रामचन्द्र मीणा (36) निवासी आदर्श नगर व आशिफ पिता इन्साफ खान पठान (23) निवासी रोशन नगर को गिरफ्तार किया गया।
प्रतापनगर थाना क्षेत्र से जिगर सांसी पिता कालूराम सांसी (30) निवासी लक्ष्मीनगर कॉलोनी को हिरासत में लिया गया।
मांडलगढ़ थाना क्षेत्र में नरेन्द्र पिता तुलसीराम जाट (27) निवासी नया गांव बिगोद तथा प्रभुलाल पिता हीरालाल धाकड़ (38) निवासी कल्याणपुरा को गिरफ्तार किया गया।
कोटड़ी थाना क्षेत्र से कालू बागरिया पिता हजारीलाल (35) व भैरूलाल बागरिया पिता हजारीलाल (43) निवासी चांदखेड़ी को पकड़ा गया।
जहाजपुर थाना क्षेत्र में बड़े स्तर पर कार्रवाई करते हुए सोराज सिंह पिता छोटूराम मीणा (55), अशोक पिता सोराज सिंह मीणा (28), दीनदयाल पिता सुखपाल मीणा (25), मनीष मीणा पिता जगदीश मीणा (28), गणपत पिता सकराम मीणा (70), कैलाश पिता रामनारायण मीणा (38), शैतान सिंह पिता गणपत मीणा (38) तथा सागर सिंह पिता गणपत मीणा (45) को गिरफ्तार किया गया।
शक्करगढ़ थाना क्षेत्र में इन्द्रराज पिता भोजाराम मीणा (27), किशनलाल पिता छोटूलाल मीणा (36), सौराज सिंह पिता छोटूलाल मीणा (30) व लेखराज पिता छोटूलाल मीणा (34) निवासी बांकरा को गिरफ्तार किया गया।
फुलियाकलां थाना क्षेत्र से रतनलाल पिता छीतर कीर (55) निवासी सरदारपुरा तथा बागोर थाना क्षेत्र से मदन पिता बालूलाल लुहार (51) निवासी मालीखेड़ा को पकड़ा गया।
विभिन्न प्रकरणों में गिरफ्तार वांछित आरोपी:
पुलिस थाना सुभाषनगर ने धोखाधड़ी के मामले में मुकेश चीपड़ पिता भोपालसिंह चीपड़ (48) निवासी मोतीनगर को धारा 406, 420 आईपीसी में गिरफ्तार किया।
सदर थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत राजुदास पुत्र बालकदास दादूपंथी (25) निवासी जोजरो का खेड़ा को पकड़ा।
बिजौलिया थाना क्षेत्र में किशनसिंह पिता अर्जुनसिंह राजपूत (25) निवासी चांदजी की खेड़ी को आरएनसी एक्ट में गिरफ्तार किया गया।
शम्भूगढ़ थाना क्षेत्र में शेरू मोहम्मद पिता शकुर मोहम्मद (32) निवासी गुदा का खेड़ा व सांवरलाल गुर्जर पिता श्रवणलाल (39) निवासी भीमलत को बीएनएस 2023 व एमएमडीआर एक्ट में गिरफ्तार किया गया।
शाहपुरा थाना पुलिस ने रामदेव पिता भैरू भील (34) निवासी रूपपुरा तथा पुर थाना पुलिस ने सुरजमल पिता मोहनलाल कुमावत निवासी खोडीप थाना निकुम्भ जिला चितोडगढ़ को गिरफ्तार किया ।


