Homeराजस्थानजयपुरजलदाय विभाग ने राइजिंग लाइन में हो रहे अवैध नल कनेक्शनों पर...

जलदाय विभाग ने राइजिंग लाइन में हो रहे अवैध नल कनेक्शनों पर की कार्रवाई

(बिन्टु कुमार)

नारायणपुर | स्मार्ट हलचल/जलदाय विभाग ने शनिवार को ग्राम मुण्डावरा में राइजिंग लाइन में हो रहे अवैध नल कनेक्शनों पर कार्रवाई की हैं। सरपंच प्रतिनिधि उमराव लाल यादव ने बताया कि ग्राम पंचायत कोलाहेड़ा की पेयजल समस्या के निराकरण के लिए जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत ग्राम मुण्डावरा में करीब 8 किमी लंबी राइजिंग लाइन डलवाकर 4 ट्यूवैल लगाए थे। ग्रामीणों द्वारा उस राइजिंग लाइन में अवैध नल कनेक्शन कर लिए गए, जिससे कई दिनों से ग्राम कोलाहेड़ा में पेयजल समस्या बनी हुई हैं। शनिवार को सहायक अभियंता निशा मीणा ने राइजिंग लाइन में हो रहे अवैध नल कनेक्शनों को गंभीरता से लेते हुए मौके पर पहुंचकर करीब 11 अवैध नल कनेक्शनों को चिह्नित कर उन्हें काटने की कार्रवाई कर अवैध कनेक्शनकर्ताओं की नलकी आदि जब्त की गई। इस दौरान एईएन निशा मीणा ने ग्रामीणों को दुबारा से राइजिंग लाइन में कनेक्शन नहीं करने के लिए पाबंद किया गया। उन्होंने बताया कि अगर ग्रामीणों द्वारा दुबारा से अवैध कनेक्शन किए गए तो उनके ख़िलाफ़ कठोर कार्रवाई की जायेगी। इस मौके पर जलदाय विभाग कर्मचारी सुरेन्द्र सिंह, ठेकेदार दुष्यंत गंगावत सहित अनेक लोग मौजूद थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES