Homeराजस्थानकोटा-बूंदीवांछित अपराधियो की धरपकड हेतु चलाये गये तीन दिवसीय एरिया डोमिनेन्स विशेष...

वांछित अपराधियो की धरपकड हेतु चलाये गये तीन दिवसीय एरिया डोमिनेन्स विशेष अभियान के तहत बून्दी पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जिले के सभी थाना क्षैत्र मे 158 पुलिस अधिकारियो / पुलिस जवानो के साथ अलग अलग 48 पुलिस टीमो द्वारा एक साथ कुल 94 चिन्हित स्थानो पर दबिश दी गई ।

इस कार्यवाही मे 150 सक्रिय अपराधियों को गिरफ्तारी सहित कुल 283 वांछित एवं फरार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है ।

बूंदी- स्मार्ट हलचल|जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा (IPS) ने बताया की तीन दिवसीय विशेष अभियान एरिया डोमिनेन्स के तहत अवैध मादक पदार्थो, अवैध हथियार एवं अवैध शराब की रोकथाम तथा बून्दी जिले मे ऐसे अपराधी जो अवैध गतिविधियों मे लिप्त है तथा प्रकरणो एवं न्यायालय से प्राप्त वारन्टो मे फरार चल रहे है जिनकी आपराधिक गतिविधियो मे लगाम लगाने के लिए व उन पर सक्त कानुनी कार्यवाही करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बून्दी श्रीमति उमा शर्मा के सुपरविजन मे जिले के समस्त वृताधिकारीगण के नेतृत्व मे जिले के समस्त थानाधिकारियो द्वारा दिनाकं 24.10.2025 से 26.10.2025 को विशेष अभियान एरिया डोमिनेन्स के तहत बून्दी पुलिस द्वारा 94 ठिकानो पर एकसाथ दबिश देकर कार्यवाही की गई ।

जिले में पुलिस टीमो द्वारा की गई कार्यवाही में अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरुद्ध 6 प्रकरण दर्ज कर 6 अपराधी गिरफ्तार , अवैध शराब के विरुद्ध 19 प्रकरण दर्ज कर 19 आरोपियो की गिरफ्तारी, 13 आरपीजीओ एक्ट मे 9 प्रकरण दर्ज कर 10 अपराधी गिरफ्तार, 11 प्रकरण आर्म्स एक्ट मे दर्ज कर 11 अपराधियो की गिरफ्तारी सहित सहित कुल 45 प्रकरण अपराधियों के विरुद्ध किये गये । अभियान के दोरान 13 स्थाई वारन्टी व 34 गिरफ्तारी वारन्टी को गिरफ्तार किया गया, 38 अपराधी जो सामान्य प्रकरणो मे वांछित चल रहे थे तथा 150 सक्रिय अपराधियों को इस कार्यवाही मे गिरफ्तारी सहित कुल 283 वांछित एवं फरार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है ।

इस प्रकार बून्दी पुलिस द्वारा विशेष अभियान के तहत विभिन्न प्रकरणो एवं स्थाई / गिरफ्तारी वारन्टी, सामान्य प्रकरणो मे वांछित चल रहे अपराधियो सहित सक्रिय वांछित अपराधियो को गिरफ्तार किया गया ।

विशेष अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा (IPS) द्वारा सम्पुर्ण माँनिटरिंग करते हुए पुलिस टीमो को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कार्यवाही को अंजाम दिया गया तथा सम्पुर्ण अभियान मे समस्त पुलिस थानो के पुलिस बल ने सक्रिय भूमिका निभाई।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES