बूंदी-स्मार्ट हलचल|बून्दी जिले के 5 ब्लॉक के विभिन्न विद्यालय से प्राप्त प्रस्ताव के अनुसार कुल 242 विद्यालयों से (कक्षा-कक्ष, शौचालय, दीवार, रसोईघर आदि) जमींदोज के प्रस्ताव प्राप्त हुये थे। एडीपीसी दिलीप गुर्जर ने बताया कि इनमें से 140 जमींदोज के प्रस्तावों पर विभाग के द्वारा कार्यवाही कर दी गई है। शेष प्रस्तावों पर दो दिवस में आवश्यक कार्रवाई कर जमींदोज कर दिये जायेंगे, साथ ही जमींदोज से प्राप्त मलबे के निस्तारण की कार्यवाही भी सुनिश्चित कि जाएगी। शीघ्र ही 60 नये जीर्ण-शीर्ण जमींदोज के प्रस्ताव की अनुमोदित सूची प्रकाशित की जावेगी।
उन्होंने कहा कि सभी संस्था प्रधान विशेष ध्यान रखे कि विद्यार्थियों की सुरक्षा के मद्देनजर भवन की किसी भी प्रकार की जीर्ण-शीर्ण अवस्था को ध्यान में रखकर संबंधित स्थान को लाल रिबन से प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया जावें। अतिवृष्टि वाले क्षेत्रों में डूब क्षेत्र आदि की स्थिति में तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित करें।


