इंजी.रवि मीणा
दिल्ली: स्मार्ट हलचल संगठन को शशक्त करने व कांग्रेस जिलाध्यक्षो को और मजबूत करने को लेकर गुरुवार को दिल्ली में स्थित इंदिरा भवन में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, संगठन महासचिव कैसी वेणुगोपाल, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, सचिन पायलेट सहित केंद्रीय नेतृत्व की अध्यक्षता में राजस्थान के जिलाध्यक्षों के साथ हुई बैठक में कोटा देहात के जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने भाग लिया। इस दौरान बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्षों के साथ आलाकमान द्वारा संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने को लेकर मंथन किया गया। वहीं कांग्रेस की विचारधारा व रीति-निती को घर-घर तक पहुंचाने की बात कही। आने वाले समय में संगठनात्मक काम के साथ-साथ पंचायत समिति सदस्यों , जिला परिषद सदस्यो, विधायक, लोकसभा के टिकट वितरण में जिलाध्यक्षो की अहम भूमिका रहेगी। वहीं संगठन की मजबुती व चुनावो के समय काम नहीं करने वाले निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटाने की बात कही। व मजबूत व क्षेत्र में सक्रिय कार्यकर्ताओ को संगठन में मौका देने, टिकट देने की बात कही। इस दौरान देहात जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने भंवर जितेंद्र सिंह, काजी निजामुद्दीन, मुकुल वासनिक, केसी वेणुगोपाल, राजस्थान प्रभारी पूनम पासवान सहित कांग्रेस नेतृत्व से मुलाकात की।