Homeबॉलीवुडअभिनेता सलमान खान के घर के बाहर बाइक सवार शूटर्स ने चार...

अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर बाइक सवार शूटर्स ने चार राउंड फायरिंग की

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर बाहर फायरिंग होने की खबर है. बताया जा रहा है कि बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर रविवार तड़के चार राउंड फायरिंग की गई है. बताया जा रहा है कि दो बाइक सवार शूटर्स ने रविवार सुबह करीब 4.50 बजे हवाई फायरिंग कर दी. दोनों शूटर गोलीबारी कर वहां से फरार हो गए. इसके बाद पुलिस ने सलमान खान के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है.

गोली चलने की इस घटना के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच के साथ बांद्रा पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. इसके अलावा फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची है और गोलीबारी की जांच शुरू कर दी है. इसके साथ ही पुलिस गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सड़क के दोनों तरफ लगे सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लेकर जांच कर रही है. घटना के बाद डीसीपी भी मौके पर पहुंच गए हैं.

मामले में मिली नई जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने हवाई फायरिंग की थी. जिसमें से एक गोली गैलेक्सी अपार्टमेंट की पहली मंजिल पर लगी है. बता दें, सलमान खान अक्सर जिस बालकनी में आकर अपने चाहने वालों से मुलाकात करते हैं, एक राउंड बिल्डिंग की उसी दीवार पर लगी है.

ज्वाइंट सीपी L&O के मुताबिक हर एक एंगल से पड़ताल की जा रही है. इस मामले के बाद गैलेक्सी अपार्टमेंट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. हालांकि सलमान खान को पहले से ही सुरक्षा दी गई है. उनके साथ हमेशा दो पुसिस वाले रहते हैं. उनके अलावा सलमान के साथ उनकी खुद की पर्सनल सैक्योरिटी भी हमेशा साथ रहती है.

इस मामले पूरे माले पर शिवसेना के प्रवक्ता आनंद दुबे का बयान सामने आया है. उनका कहना है कि, सलमान ख़ान के घर के बाहर गोलीबारी की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है , क़ानून व्यवस्था कमजोर हो गई है. सरकार को संज्ञान लेना चाहिए. अपराधी बेख़ौफ़ घूम रहे हैं.

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES