Homeभीलवाड़ामंडप से मतदान केंद्र पहुंचे दूल्हा दुल्हन, जिम्मेदार नागरिक होने का निभाया...

मंडप से मतदान केंद्र पहुंचे दूल्हा दुल्हन, जिम्मेदार नागरिक होने का निभाया फर्ज

पोटलां । राजस्थान लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए शुक्रवार को मतदान सुबह सात बजे से जारी हुआ। लोकतंत्र के महापर्व में मतदान ही प्रत्येक जिम्मेदार नागरिक का परम दायित्व है। इस दायित्व को समझते हुए पोटलां कस्बे का निवासी गणपत माली अपनी पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचा जहां शादी के जोड़े में नव दंपति को देखकर उनके फैसले की सभी ने सराहना की गणपत माली की एक दिन पूर्व ही शादी हुई थी वह अपने ससुराल से पत्नी को लेकर विदा होकर सुबह गांव लौटा तो सबसे पहले बुथ पर जाकर मतदान का फैसला लिया माली ने बताया कि मतदान के महापर्व में सभी को वोट डालकर अपनी भूमिका अदा करनी चाहिए हर एक मत महत्वपूर्ण है उन्होंने यह भी बताया कि भीलवाड़ा लोकसभा से कोंग्रेस उम्मीदवार सीपी जोशी जो पूर्व में नाथद्वारा से विधानसभा चुनाव में एक वोट से हार गए थे ऐसे में हर एक मतदाता को अपने वोट की कीमत को जानते हुए अपने मत उपयोग करना चाहिए इसलिए हम जोड़े में वोट करने पहुंचे हैं हमारे वोट में देश के तकदीर व दिशा को बदलने की ताकत है हमारा वोट राष्ट्र के उत्थान व उद्धार की ताकत रखता है वहीं चुनाव आयोग द्वारा लगाए गए सल्फी पॉइंट पर नव युगल ने सल्फी ली चुनाव आयोग द्वारा वोटिंग परसेंट बढ़ाने के लिए मतदान केंद्रों को सजाया और संवारा गया था जिसमें पुरुष महिलाओं सहित युवक युवतियों ने बढ़ चढ़कर उत्साह से भाग लिया

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES