चितौड़गढ़:-स्मार्ट हलचल/आदर्श लखारा समाज सेवा संस्थान कार्यकारिणी सदस्यों सहित समाज जनो की बैठक शनिवार दोपहर 2 बजे झांतला माता मन्दिर सराय पर रखी गई। आदर्श लखारा समाज सेवा संस्थान की बैठक राजस्थान हिंदू लखारा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष गोवर्धन लाल लखारा एवं प्रदेश महामन्त्री रघुवीर लखारा, प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रकाश लखारा, प्रदेश सचिव आशुतोष लखारा, मीडिया प्रभारी सुरेश लखारा, लखारा युवा सेवा समिति भीलवाड़ा के अध्यक्ष दुर्गेश लखारा महामंत्री धर्मेंद्र लखारा तथा जानकी लाल लखारा की अध्यक्षता एवम विशेष उपस्थिति में आयोजित हुई. इस बैठक में संस्था के चुनाव कराने एवम समाज मे व्याप्त कुरीतिया मिटाने को लेकर चर्चा हुई।
समाजजन के सहयोग से आगामी 30 मई 2024 को संस्थान की कार्यकारिणी के चुनाव पूर्ण कराने को लेकर विचार विमर्श किया गया। साथ ही संगठन एवं समाज से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। समाज के सर्वांगीण विकास को लेकर आगामी होने वाले चुनाव मे नवीन कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। समस्त लखारा समाज जनो की उपस्थिति मे बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया.
प्रदेश अध्यक्ष गोवर्धन लाल लखारा ने बैठक में उपस्थित समाज जन को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल के कारण हम विगत वर्षों से कोई गतिविधि आयोजित नहीं कर पाए। जिससे हम यहाँ समाज विकास के मामले में काफी पिछड़ गए। लेकिन अब सभी को एक साथ मिलकर पूरी ताकत के साथ खड़ा होना पड़ेगा। तभी जाकर हम सफलता के शिखर पर चढ़ सकते हैं। बैठक मे श्यामलाल लखारा, दुर्गेश कुमार लक्षकार, रघुवीर लखारा, जानकी लाल, मदनलाल, गोपाल लखारा आदि ने संबोधित किया. उक्त बैठक मे लखारा समाज के सैकड़ो समाज बंधु उपस्थित रहे.