भीलवाड़ा । भीलवाड़ा पुलिस ने एक आदतन अपराधी की हिस्ट्रीशीट खोली जिस पर पहले से आसींद थाने में 8 मामले दर्ज है । एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया की अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण पाने के लिए सभी थाना अधिकारियों को हिदायत दे रखी है । इसी के चलते आरोपित 29 वर्षीय देवेंद्र उर्फ देवा छिपा निवासी झोगियो की झुपड़िया आसींद की हिस्ट्रीशीट खोली जो एक आदतन अपराधी है और जिसके आसींद थाने में लड़ाई झगड़ा, चोरी और लूट जैसे 8 मामले दर्ज है जिसकी निगरानी रखना बेहद जरूरी है ।