ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|राजस्थान सरकार के पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने बिजली उपभोक्ताओ पर बिल में 60 से 350 रुपए के अतिरिक्त भार वहन करने को लेकर कहा है कि आमजन को बिजली में राहत देने की बजाय भजनलाल सरकार अतिरिक्त भार वसूलने लगी है किसानों को दिन में बिजली पहले भी मिलती रही है। पूर्व कांग्रेस सरकार में ही अधिकांश बिजली ग्रिड की स्थापना हुई है, किसानों को समय पर विद्युत आपूर्ति नहीं मिलती है इसके बावजूद भजनलाल सरकार द्वारा बिजली पर अतिरिक्त भार वसूलना निराशाजनक है।
पूर्व मंत्री ने कहा है मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का हिंदुस्तान जिंक के एक फर्टिलाइजर प्लांट के शिलान्यास का कार्यक्रम रद्द होना निराशाजनक है भाजपा जनप्रतिनिधियों की अंदरूनी कलह के कारण दौरा रद्द करना पड़ा अगर प्लांट का शिलान्यास होता एवं शीघ्र कार्य पूरा होता तो जिले में रोजगार के अवसर प्राप्त होते एवं युवाओं को नौकरियां मिलती पहले भी हिंदुस्तान जिंक समय समय पर मांग के अनुरूप रोजगार के अवसर एवं जनहित में विकास कार्यों को लेकर फंड देते रहा है किंतु भाजपा नेताओं का आपसी तालमेल नहीं बैठने के कारण दौरा रद्द हुआ अगर मुख्यमंत्री जिले के दौरे पर आ रहे तो बस्सी उप जिला चिकित्सालय के निर्माण को शुरू करवाना सेटेलाइट हॉस्पिटल में पूर्व में स्वीकृत सेवाओं की और उनका ध्यान आकर्षित कर जनहित में इसे पूरा करवाते तो जिले को फायदा होता।


