स्मार्ट हलचल दूनी/टोंक/मंच के प्रदेश महामंत्री व प्रवक्ता डाँ नरेन्द्र मेहरा एडवोकेट ने बताया कि जयपुर निवासी मगन बलावत के पुत्र रवि मेहरा संभाग प्रंबधक पद पर कार्यरत हैं जिनके पास टोंक, सवाईमाधोपुर,कोटा,बूंदी,बारां, झालावाड़ जिले थे राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक पुरूषोत्तम शर्मा ने एक आदेश जारी कर जोधपुर जोन के जोधपुर,पाली फलोदी,जालौर,फालना,सिरोही आबूरोड,जैसलमेर,बाड़मेर जिले का प्रभार और दिया है।अतिरिक्त प्रभार मिलने पर राजस्थान प्रदेश कहार कीर-केवट-कश्यप-मेहरा स्वजातीय समाज विकास मंच के पदाधिकारियों ने बधाई दी है और खुशी व्यक्त की है।खुशी व्यक्त करने वालो मे मंच के प्रदेशाध्यक्ष हरिनंद कहार,मुख्य संरक्षक बजरंग लाल मेहरा,प्रदेश संरक्षक मोतीलाल मेहरा चेयरमैन,वरिष्ठ उपाध्यक्ष फूलचंद कहार एडवोकेट,केवट सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीताराम अबीद,कोटा जिलाध्यक्ष हरिमोहन कहार,कोटा छात्रावास अध्यक्ष राजेश सिकरवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश कहार, मांगीलाल कहार,मीडिया प्रभारी ओम शंकर कहार,प्रदेश प्रचार-प्रसार मंत्री राजेन्द्र कहार,लक्ष्मी नारायण मेहरा, पार्षद मुकेश कश्यप,युवा नेता जितेन्द्र धीवर,चेतन मलिया,दानमल कहार,मोहनलाल कम्पाउंडर,महर्षि कश्यप स्नातकोत्तर महाविद्यालय दूनी के निदेशक डॉ नरेन्द्र मेहरा एडवोकेट आदि ने बधाई दी है।