कटर मशीन से काटे ताले,सोने की रकड़ी,मादलिया, टोपिस,पाइजेप जोड़ी ले उड़े चोर
शाहपुरा@(किशन वैष्णव)क्षेत्र के खामोर गांव के चोपड़ा खेड़ा भीलों का खेड़ा व तेजाजी चौक में आधा दर्जन से अधिक घरों में चोरों के धावा बोलने से गांव में दहशत का माहोल है।घरटा रोड स्थित चोपड़ा का खेड़ा सहित भिलो का खेड़ा और गांव के दो मकानों सहित आधा दर्जनों घरों को चोरों ने निशाना बनाते हुए करीब 2 तोला सोना व एक किलो चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए।जानकारी के अनुसार मंगलवार बुधवार मध्यरात्रि 1 से 4 बजे के बीच कुछ अज्ञात चोर चोपड़ा के खेड़ा में घुसे जहां घरटा रोड पर स्थित हीरा पुत्र रामा चोपड़ा के घर की दीवार फांद कर अंदर घुसे,घर के सभी सदस्य कमरों में सो रहे थे जिन्हे बाहर से बंद कर दिया तथा पास ही स्थित कमरे में पड़ी अलमारी का लॉक तोड़कर उसमें बहु के पड़े 1 तोला सोने की रकड़ी,आधा तोला सोने के टोपिस,सोने के 2–2 ग्राम के 2 मादलिया,250 ग्राम व 200 ग्राम के 2 जोड़ी चांदी के पाईजेप,250 ग्राम चांदी के कडोलिया व बिचुड़िया चांदी की चोरी कर ले गए।गनीमत रही की दो मोटरसाइकिल घर के बरामदे में पड़ी थी उसी में दोनो बाइक में चाबी लगी थी लेकिन उन्हे वही छोड़ गए तथा बाहर निकलकर मुख्य द्वार का दरवाजा बंद कर चले गए।सुबह 5 बजे हीरा लाल जाट का बड़ा बेटा शिवराज उठा तो कमरे का गेट बाहर से बंद था जब शिवराज ने पास ही के कमरे में सो रही मां को फोन किया तो मां ने कहा मेरे भी कमरे के गेट बंद है फिर घर के पीछे बाड़े में सो रहे पिता को फोन कर गेट खुलवाए,जिसके बाद कमरों में देखा तो छोटी बहु के कमरे की अलमारी के ताले टूटे हुए मिले और सामान तीतर बितर हुए पड़े थे जेवरात चोरी होना पाया गया।वही करीब 15 हजार रुपए कैस पड़े हुए थे पर अलमारी में वहा तक चोरों के हाथ नही पहुंचे।शातिर चोर चोरी की वारदात से पहले आस पास के मकानों के कमरे और मुख्य द्वार को बाहर से बंद कर दिए तथा खेड़े में करीब एक ही समाज के 5 घरों में घुसे एक घर से फोन चोरी कर ले जाकर करीब डेढ़ किलोमीटर दूर जाकर फेक दिया। पहली जगह से चोरी कर दूसरी जगह भीलों का खेड़ा में चोरी की वारदात को अंजाम दिया भीलो के खेड़ा में करीब 4 घरों को चोरों ने निशाना बनाया जहा दूदा पुत्र रतन भील के घर से लोहे पेटी उठा कर आधा किलोमीटर दूर जाकर खेत में फेका जिसमे राशन कार्ड,आधार कार्ड सहित जरूरी कागजात व चांदी के कड़े और सोने के 2 मादलिया थे जिसमे से चांदी के कड़े चुरा कर ले गए वही सोने के मादलिया उसी में एक डब्बी में छिपा कर रखे थे जो चोरो के हाथ नही लगे।वही रामकिशन भील,रामदेव व नंदू भील के कमरे के ताले कटर मशीन से काटकर उसमें पड़े बक्सो के ताले तोड़ कर गए,तथा कमरों के बाहर के ताले कटर मशीन से काटे गए।तेजाजी चौक स्थित रामदेव लोहार के घर से में घुसे व परिवार के सदस्यों के कमरों के बाहर से बंद कर शक्ति सिंह के मकान में घुसे जहां अंदर से मेन गेट खोल कर बाहर निकले।एक साथ आधा दर्जन घरों में चोरों के घुसने की सूचना से गांव में दहशत का माहोल है। भीलों का खेड़ा में स्थित दूदा भील के घर में चोरी करते हुए चोर पेटी लेकर भाग रहे थे की दूदा राम की जाग हो गई और चोरो के पीछे अकेले दूदा राम आधा किलोमीटर दौड़ा लेकिन हाथ नही लगे।वही ग्रामीणों का कहना है की एक ही रात में एक ही गांव में अलग अलग जगह चोरी होना किसी सक्रिय गिरोह का काम है।सूचना पर फुलिया कलां थाने से हेड कांस्टेबल प्रभु सिंह व कांस्टेबल मनीष जाट मौके पर पहुंचे तथा वारदात स्थल का मुआयना किया तथा मकान मालिक से घटना के बारे में जानकारी ली वही मोबाइल फोन बीटीएस लिए चोरी हुए मोबाइल फोन की लोकेशन जांची जिसके बाद चोरी हुआ फोन घर से डेढ़ किलोमीटर दूर दूसरी वारदात स्थल के पास लोकेशन मिली।