भीलवाड़ा । सुभाष नगर थाना क्षेत्र में एक युवक पर आधा दर्जन बदमाशो ने हमला कर दिया जिसमे वह बुरी तरह घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया । जानकारी के अनुसार प्रकाश माली नामक युवक पेट्रोल भरवाने जा रहा था तभी बीच रास्ते में 7 से 8 बदमाश आए और युवक पर लाठियो और धारदार हथियार से हमला कर लिया । इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । जिसे घायल अवस्था में उपचार के लिए महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया । वही सूचना पर वृताधिकारी देशराज गुर्जर, सुभाष नगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की ।