शाहपुरा । प्रदेश के न्यायिक कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी है । न्यायिक कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र नारायण जोशी भूख हड़ताल पर है । प्रदेशाध्यक्ष सुरेन्द्र नारायण जोशी 14 जुलाई से भूख हडताल पर बैठे है । शनिवार से प्रदेश भर की अधीनस्थ अदालतों में न्यायिक कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर है , शाहपुरा मुख्यालय पर भी कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर चले गए है I राजस्थान उच्च न्यायालय प्रशासन ने राज्य सरकार को प्रस्ताव बनाकर 6 मई 2023 को भेजा था लेकिन फिर भी कर्मचारियों का कैडर पुनर्गठन नही किया जा रहा है । जिससे कार्मिकों में भारी आक्रोश व्याप्त है ।