देवरिया के पास नदी से अवैध बजरी खनन करते 3 ट्रेक्टर मय ट्राली तथा 1 जेसीबी पकड़ी
शाहपुरा@(किशन वैष्णव)जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार कांवत I.P.S. द्वारा जिले में अवैध बजरी खनन व परिवहन के खिलाफ कार्यवाही एवं आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु समस्त थानाधिकारी जिला शाहपुरा को निर्देशित किया गया था। जिस पर चंचल मिश्रा R.P.S. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा के निर्देशन व रमेश चन्द तिवाडी R.P.S. वृताधिकारी वृत शाहपुरा के निकटतम सुपरविजन मे देशराज सिह थानाधिकारी पुलिस थाना फुलिया कला द्वारा अवैध बजरी खनन व परिवहन के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करते हुये 3 ट्रेक्टर मय ट्रोली व एक जेसीबी डिटेन को डिटेन किया गया।रविवार मध्य रात्री में अवैध बजरी खनन व
परिवहन के खिलाफ विशेष अभियान के तहत गठित टीम में देवराज सिंह थानाधिकारी पुलिस थाना फुलिया कलां मय जाब्ता द्वारा खामौर, राज्यास मे गश्त करते हुये पनोतिया पहुंचे जहां जरिये मुखबिर सुचना मिली कि देवरिया के पास नदी मे तीन फार्मट्रेक ट्रेक्टर व एक जेसीबी नदी से बजरी का अवैध खनन कर रहे है आदि इतला पर रवाना हो देवरिया के पास नदी मे पहुंचे जहां पर तीन फार्म ट्रेक ट्रेक्टर मय ट्रोली बजरी से भरी हुयी थी व जेसीबी अवैध बजरी का खनन कर रही थी जो पुलिस जाप्ता को बावर्दी थाने की गाडी से उतरते ही तीनो ट्रेक्टर चालक पुलिस जाप्ते को देखते ही ट्रैक्टर ट्रोली से बजरी को खाली कर दिया।पुलिस जाप्ता पास मे पहुचां तो मौके पर तीनो ट्रेक्टर ट्रोली व जेसीबी चालक मौके पर अपने वाहनो को नदी मे ही छोडकर भाग गये। जिनकी तलाश की लेकिन अंधेरा होने से नही मिले।तीनो ट्रेक्टर मय ट्रोली को चैक किया तो फार्मट्रेक 45 पावर मैक्स ट्रेक्टर मय ट्रोली फार्मट्रेक 41 चौमपयन ट्रेक्टर मय ट्रोली फार्मट्रेक चौंर्मपयन ट्रेक्टर मय ट्रोली एक जेसीबी मिली।तीन ट्रैक्टरो की ट्रोलियो को चैक किया तो बजरी को खाली करने के पश्चात भी ट्रोलियो मे बजरी चिपकी हुई है व जेसीबी जो नदी मे अवैध बजरी का दौहन कर रही थी जिसके बोकेट पर भी बजरी चिपकी हुई थी। उक्त सभी ट्रैक्टरो मय ट्रोलियो व जेसीबी को जाप्ते की मदद से नदी से थाना फुलिया कलां लेकर आयें। तीनो ट्रैक्टरो मय ट्रोलियो व जेसीबी को थाना आहते मे सुरक्षार्थ खडा करवाया जाकर कार्यवाही हेतु मांइनिग विभाग भीलवाडा को सुचना दी गई ।
*कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम*
देवराज सिहं थानाधिकारी, नोरतमल हैड कांस्टेबल,कास्टेबल मनराज,हजारी,चालक रामप्रसाद,गोपाल हैड कांस्टेबल डीएसटी टीम जिला शाहपुरा ने कार्यवाही को अंजाम दिया।