Homeभीलवाड़ाअधिवक्ता संस्था शाहपुरा के चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न, आशीष पालीवाल 11 मतों से...

अधिवक्ता संस्था शाहपुरा के चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न, आशीष पालीवाल 11 मतों से बने अध्यक्ष

शाहपुरा@(किशन वैष्णव)अधिवक्ता संस्था शाहपुरा की वर्ष 2026 की कार्यकारिणी के गठन हेतु आयोजित वार्षिक चुनाव आज पूरे उत्साह, अनुशासन एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हुए। सुबह से ही मतदान केन्द्र पर अधिवक्ताओं की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली। कुल 56 पंजीकृत सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए संस्था के नेतृत्व का चयन किया। अध्यक्ष पद के लिए हुए मुकाबले में अधिवक्ता आशीष पालीवाल को 33 मत प्राप्त हुए, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी सुनील कुमार शर्मा के खाते में 22 मत आए। एक मत अमान्य घोषित किया गया। इस प्रकार 11 मतों के अंतर से आशीष पालीवाल को विजयी घोषित किया गया।

चुनाव प्रक्रिया का संचालन मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रणवीर सिंह चौहान के नेतृत्व में सहायक निर्वाचन अधिकारी संजय हाडा एवं दीपक पारीक द्वारा पूरी निष्ठा एवं नियमितता के साथ किया गया। मतदान उपरांत मतगणना की प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ सम्पन्न की गई और परिणाम घोषित होते ही अधिवक्ताओं में हर्ष की लहर दौड़ गई। समर्थकों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष आशीष पालीवाल का फूल-मालाओं से स्वागत किया, ढोल-नगाड़ों के साथ जीत का जश्न मनाया और एक-दूसरे को मिठाइयाँ बांटी।

इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष आशीष पालीवाल ने सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था के प्रत्येक अधिवक्ता के हितों की रक्षा करना, संगठन की एकता को सुदृढ़ बनाना तथा न्यायिक व्यवस्था को मजबूत करने से जुड़े मुद्दों पर सशक्त आवाज उठाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिवक्ताओं को साथ लेकर संस्था को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।

चुनाव के दौरान अन्य पदों पर उपाध्यक्ष पद हेतु अंकित शर्मा, सचिव पद हेतु अरविंद सिंह राणावत, कोषाध्यक्ष पद हेतु तेजप्रकाश पाठक एवं पुस्तकालय अध्यक्ष पद हेतु धनराज वैष्णव निर्विरोध रूप से निर्वाचित घोषित किए गए। यह सभी पदाधिकारी अध्यक्ष पालीवाल के समर्थन समूह से जुड़े बताए जाते हैं, जिससे नवगठित कार्यकारिणी को मजबूत नेतृत्व मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

चुनाव सम्पन्न होने के बाद संस्था के वरिष्ठ अधिवक्ताओं एवं सदस्यों ने नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएँ देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि उनके नेतृत्व में अधिवक्ता संस्था शाहपुरा अधिक संगठित, सक्रिय एवं जनहितकारी भूमिका निभाएगी। कार्यक्रम के अंत में सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देने हेतु शुभेच्छा सभा का आयोजन किया गया, जिसमें सौहार्दपूर्ण वातावरण देखने को मिला।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES