Homeराजस्थानकोटा-बूंदीआदिकर्म योगी योजना को लेकर 2 अक्टूबर को होगी विशेष ग्राम सभा

आदिकर्म योगी योजना को लेकर 2 अक्टूबर को होगी विशेष ग्राम सभा

हरनावदाशाहजी|स्मार्ट हलचल|धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत आदिकर्म योगी योजना को लेकर 2 अक्टूबर को विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत छीपाबड़ौद क्षेत्र की 19 ग्राम पंचायतों के 36 गांवों का चयन किया गया है।
उपखण्ड अधिकारी अभिमन्यू सिंह कुंतल ने बताया कि चयनित गांवों में अमलावदा आली, गुदंलाई, रामपुरिया, मौखमपुरा, कोहड़ी, सीजन्या, जयनगर, बिलेण्डी, बोरदा, रुपपुरा, भगवानपुरा, बिन्दाराड़ा, खेड़ला जागीर, भगवतपुरा, बरड़ावदा, गौरधनपुरा, मोतीपुरा खुर्द, धामनिया, बंजारी, गुराड़ी, पिपल्या अखेराज, बोरखेड़ी, कचनारियां खुर्द, कुम्भाखेड़ी, देवरीभान, भटगांव, खड़िया, बाबड़, कालाटोल, ब्रह्म्हाखेड़ी, नयापुरा, पिपलखेड़ी, गणेशपुरा, मियाड़ा, पीथुपर, मंडोला, कोलूखेड़ा और खैर खजूरिया शामिल हैं।
योजना का मुख्य उद्देश्य जनजाति क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना है। इसके लिए प्रत्येक गांव का सर्वे कर विलेज प्लान तैयार किया गया है, जिसमें चिकित्सालय, शैक्षणिक सुविधाएं, सड़क मार्ग, खेल मैदान, पुल-पुलिया, सामुदायिक भवन, श्मशान घाट, पुलिस चौकी, बैंकिंग सुविधाएं, आंगनबाड़ी केंद्र और लाइब्रेरी जैसी आवश्यक सुविधाएं शामिल की गई हैं।
अब तक योजना के तहत 508 आदि साथी, 608 आदि सहयोगी और 2292 आदि कर्मयोगी का पंजीकरण हो चुका है। तैयार किए गए विलेज प्लान का अनुमोदन 2 अक्टूबर को होने वाली विशेष ग्राम सभा में किया जाएगा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES