आदिवासी मीना सेवा समिति का प्रतिभावान सम्मान समारोह आयोजित
बानसूर। नारायणपुर कस्बें के पुरूषोत्तम आश्रम में रविवार को आदिवासी मीना सेवा समिति का 7 वां प्रतिभावान सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जनार्दन दास महाराज ने भगवान मीनेश, बिरसा मुंडा व लक्ष्मीनारायण झिरवाल की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थानागाजी विधायक कांति प्रसाद मीणा रहें।समारोह के दौरान 210 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को समिति द्वारा प्रशस्ति पत्र, शील्ड व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पूर्व आईआरएस के. सी. घूमरिया, आईआरएस अर्जुन मीणा, आईआरएस चंद्रप्रकाश मीणा,बीडीओं राजबाला मीणा , एडीओं गिर्राज मीणा , थानाधिकारी ओमप्रकाश मीणा, अध्यक्ष मातादीन मीणा , मत्स्य ग्रुप की निदेशिका अंजू जयसिंह मीणा, प्रोफेसर सरोज मीणा, एएसपी भागचंद मीणा,व्यवस्थापक मुरारीलाल , संरक्षक रामस्वरूप सहित समाज के लोग मौजूद रहें।


