Homeराजस्थानअलवरएडीएम ने किया औचक निरीक्षण लगाई फटकार सरकारी महकमों में कर्मचारी हों...

एडीएम ने किया औचक निरीक्षण लगाई फटकार सरकारी महकमों में कर्मचारी हों रहें बेलगाम न आने का पता न जाने का

अखिल कुमार शर्मा

स्मार्ट हलचल,वजीरपुर उपखण्ड क्षेत्र में अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उपखण्ड कार्यालय और तहसील परिसर का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कई अधिकारी और कर्मचारी समय पर उपस्थित नहीं मिले, जिस पर एडीएम ने कड़ी नाराजगी जताई संबंधितों को फटकार लगाई। एडीएम तोमर ने बताया कि सरकार आमजन में सुशासन स्थापित करने के लिए प्राथमिक अधिकारियों को नियमित रूप से कार्यालयों का दौरा करने के निर्देश दें रही है। निरीक्षण में पाई गई अव्यवस्थाओं को सुधारने के लिए कार्यवाही की जा रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में गंदगी और शौचालयों की शिकायतों पर उन्होंने तुरंत सुधार करने के आदेश दिए। एसडीएम और तहसील कार्यालय में भी कर्मचारियों की अनुपस्थिति पर एडीएम ने सख्त निर्देश दिए, कि अधिकारी पूरे समय कार्यालय में रहें, और समय पर उपस्थित रहे। उन्होंने स्पष्ट में बताया कि सरकारी सेवाओं में लापरवाही किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान उपस्थित रजिस्टर रिकार्ड संधारण और कार्यालय व्यवस्था की भी विस्तार से जांच की गई। एडीएम ने संबंधित विभागों को सुधारात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए और कहा कि भविष्य में भी ऐसे निरीक्षण नियमित रूप से जारी रहेंगे ताकि आमजन को समय पर और बेहतर सेवाएं मिल सके।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES