Homeराजस्थानकोटा-बूंदीएडीएम ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी, पीएमओ को...

एडीएम ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी, पीएमओ को दिए सख्त निर्देश

बारां, 7 जनवरी। स्मार्ट हलचल|अतिरिक्त जिला कलक्टर भंवरलाल जनागल ने बुधवार को शहीद राजमल मीणा जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर अस्पताल में संचालित व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान ओपीडी में चिकित्सकों की उपस्थिति नियमित पाई गई। उन्होंने माह के प्रथम बुधवार को आयोजित होने वाले एनसीडी कैंप का भी निरीक्षण भी किया, जहां उन्होंने संबंधित चिकित्सकों से उपचार व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जेरिएटिक वार्ड का निरीक्षण कर साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया, जो संतोषजनक पाई गईं। उन्होंने ओपीडी कक्षों, बायो मेडिकल वेस्ट प्रबंधन एवं अस्पताल परिसर की स्वच्छता व्यवस्था का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जनागल ने रजिस्ट्रेशन काउंटर पर खड़े मरीजों से बातचीत कर अस्पताल में मिल रही सेवाओं के संबंध में फीडबैक लिया तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में जानकारी भी प्रदान की। इस अवसर पर उन्होंने पीएमओ एवं अस्पताल प्रशासन को सख्त निर्देश दिए कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अनिवार्य रूप से यूनिफॉर्म और आईडी कार्ड के साथ ड्यूटी पर उपस्थित रहें तथा मरीजों को संवेदनशील, व्यवस्थित और संतोषजनक सेवाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही अस्पताल परिसर की स्वच्छता, पार्किंग व्यवस्था एवं अनुशासन बनाए रखने पर विशेष जोर देते हुए निर्देशित किया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
एसआईआर कार्य का किया निरीक्षण
अतिरिक्त जिला कलक्टर भंवरलाल जनागल ने बुधवार को किशनगंज उपखण्ड के तेजाजी का ढांडा सहित क्षेत्र अन्य का निरीक्षण कर नो-मैपिंग मतदाताओं के दस्तावेजों के संग्रह एवं सत्यापन कार्य की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने नागरिकों से अपील की कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित 13 प्रकार के दस्तावेजों में से कोई भी एक दस्तावेज उपलब्ध कराकर अपना नाम मतदाता सूची में सुनिश्चित कराएं।
एडीएम जनागल ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान कई पात्र नागरिकों के नाम अंतिम सूची में प्रकाशित नहीं हो पाए हैं, ऐसे सभी व्यक्तियों का पुनः सत्यापन कर उनके नाम जोड़ने की प्रक्रिया संचालित की जा रही है। उन्होंने घर-घर जाकर दस्तावेज एकत्र कर रहे दलों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए तथा मतदाताओं को प्रक्रिया की जानकारी समझाई।
इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार, बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES