दौलतपुर गौशाला में एडीएम ने किया एक पेड़ मां के नाम पौधा रोपण अभियान का आगाज
गंगापुर सिटी। स्मार्ट हलचल/108 फुटीय श्री हनुमान जी गौ शाला दोलतपुर में सावन के प्रथम सोमवार को एक पेड़ मां के नाम अभियान का शुभारंभ हुआ। गौशाला अध्यक्ष प्रसुन्न कुमार सुराणा ने बताया मुख्य अतिथि एडीएम रवि वर्मा ने पोधारोपन कर कार्यक्रम का आगाज किया। गुलकंदी स्कूल के बच्चो ने घोष वादन के साथ अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि सभापति शिवरतन अग्रवाल, पूर्व पालीकाध्यक्ष गीता देवी व कार्यक्रम अध्यक्ष हेमंत शर्मा आदि ने पोधारोपन किया। इस अवसर पर पशु चिकित्सक डॉ राजेश, गौरव भारती भामाशाह बबलू सैनी, श्याम सखा मंडल संस्था, राजेंद्र शर्मा पिपलाई आदि का सम्मान किया गया। इस मौके पर पूर्व रेंजर भागीरथ गुप्ता, सुराज गर्ग, राजेंद्र नरूका, गोविंद नारायण शर्मा, धारा सिंह, आदि मौजूद थे, सुराणा ने कहा कि पोधरोपन कार्य निरंतर जारी रहेगा। राजेंद्र सिंह ने बताया की कार्यक्रम में दौलतपुर सहित आसपास के गौ सेवको ने भाग लिया।