भीलवाड़ा । बनेड़ा में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य कि प्रगति का जायजा लेने के लिए एडीएम प्रकाश चंद्र के साथ बनेड़ा उपखंड अधिकारी श्रीकांत व्यास ने बनेड़ा कस्बे के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) व सहयोगी कार्मिकों से कार्य की स्थिति, दस्तावेज सत्यापन और एसआइआर फॉर्म भरने की जानकारी ली। एडीएम प्रकाश चंद्र ने बीएलओ को एसआइआर कार्य समयबद्ध और पूरी सटीकता से करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एडीएम व उपखंड अधिकारी ने ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय प्रभारी इमरान पठान ,तहसील पेंशनर अध्यक्ष नियाज़ सिलावट एवं स्थानीय नागरिकों से भी संवाद कर पुनरीक्षण कार्य की जानकारी ली ।


