Administration and officers do not care
महेंद्र कुमार सैनी
स्मार्ट हलचल/नगर फोर्ट तहसील मुख्यालय क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामसागर के गांव हीरापुरा के ग्रामीणों ने तहसीलदार नगरफोर्ट को ज्ञापन देखकर पहाड़ पर वन विभाग व सरकारी भूमि पर हो रहे अवैध खनन को रुकवाने तथा पहाड़ क्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्त करवाने की मांग की है।
ग्राम हीरापुरा के निवासी रामेश्वर गुर्जर, भंवरलाल, बुद्धि प्रकाश, रतन लाल, शंकर लाल, हेमराज, रामेश्वर, कजोड़ मीणा व रूपलाल ने तहसीलदार व थाना अधिकारी नगरफोर्ट को प्रस्तुत किये गये ज्ञापन में बताया है कि हरिपुरा के पश्चिम की ओर पहाड़ों व वहां पर स्थित वन विभाग व सरकारी भूमि को प्रभावशाली व्यक्तियों ने एलएनटी व जेसीबी मशीन व क्रेशर मशीन के माध्यम से खनन करके तहस-नहस कर दिया है तथा वन विभाग व सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर युद्ध स्तर पर अवैध खनन किया जाकर वहां होकर आने जाने वाले रास्तों को अवरुद्ध कर दिया गया है।
ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया है कि पूरे पहाड़ों और पठार की धड़ल्ले से खुदाई की जा रही है साथ ही खनन व भू-माफियाओं द्वारा पहाड़ों व पठार पर आने-जाने के रास्तों पर भी अवैध खनन करके उन्हें बेकार, नष्ट कर अवरुद्ध कर दिया गया है। जिससे पहाड़ों पर आने-जानें में रुकावटें पैदा हो गई है। साथ ही अतिक्रमणकर्ताओं ने पहाड़ों व वन विभाग की सरकारी भूमि पर भी कब्जा कर लिया है। जिससे वहां पर जानवरों को चराने की समस्या उत्पन्न हो गई है।
ग्रामीणों ने बताया है कि अवैध खनन के चलते उड़ने वाली मिट्टी से हमारा जीना दुश्वार हो गया है और खनन के लिए उपयोग में लिया जा रहा स्पोटक की आवाज से भारी ध्वनि व मिट्टी प्रदूषण हो रहा है। जिससे हम ग्रामीणों का जीना भी मुश्किल हो गया है जिससे प्रभावित ग्रामीणों को शारीरिक बीमारियां, मानसिक विकार उत्पन्न हो रहे है। ग्रामीणों ने तहसीलदार व थाना अधिकारी नगर फोर्ट व खनन विभाग से अति शीघ्र अवैध खनन को रुकवा कर अतिक्रमण की गई भूमि को अतिक्रमण करता से मुक्त करवाने की मांग की है।
तहसीलदार दशरथ सिंह मीणा नगरफोर्ट जिला टोंक का कहना है कि
अभी मैंने यहां का कार्यभार संभाले हुए 20 दिन ही हुए हैं, इसी बीच हमने फूलेता टैंक के पास अवैध खनन से भरा ट्रैक्टर जप्त कर लिया है, भोजपुर नर्सरी पर भी अवैध खनन के पत्थर भर के ले जाने वाले ट्रक को जप्त किया है। फूलेता के पहाड़ों में हो रहे अवैध खनन को पूर्ण रूप से रुकवा दिया गया है फुलेता आगरा बिलासपुर के पास पहाड़ों पर जाने के सारे रास्तों पर खाईयां खुदवाकर रास्ते अवरोध कर दिए गए हैं। संबंधित शिकायत की जांच करवाई जा रही है जल्दी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
विजय कुमार मीणा
क्षेत्रीय वन अधिकारी (प्रथम) उनियारा जिला टोंक का कहना है कि
हरिपुरा के पहाड़ों में खनन का मामला सामने आया है। आज ही मौका स्थिति पर वन विभाग की टीम पहुंच कर पूरे मामले की जांच कर रही है।