बानसूर ।स्मार्ट हलचल|कस्बे सहित आस पास के क्षेत्र में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। खेतों में पानी भर जाने से फसलें प्रभावित हुई हैं। कृषि उप निदेशक रामजीलाल यादव ने बताया कि खरीफ 2025 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा करवाने वाले किसान राहत पा सकते हैं। फसल कटाई के 14 दिनों के भीतर खेत में पड़ी फसल खराब होने पर किसान शिकायत दर्ज करा सकते हैं। किसानों के पास शिकायत दर्ज कराने के तीन विकल्प हैं। वे टोल फ्री नंबर 14447 पर कॉल कर सकते हैं। क्रॉप इंश्योरेंस ऐप का उपयोग कर सकते हैं। PMFBY वॉट्सऐप चैटबोट (7065514447) पर भी संपर्क कर सकते हैं। शिकायत 72 घंटे के अंदर दर्ज करानी होगी। इसके बाद बीमा कंपनी फसल का सर्वे करेगी। सर्वे रिपोर्ट कृषि विभाग को भेजी जाएगी।