बूंदी- स्मार्ट हलचल|शहर में लगातार तीन दिन से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है चारो ओर पानी ही पानी हो रहा है नवल सागर तालाब का पानी लगातार हो रही बरिश से मुख्य बाजार में होकर निकलने के कारण तिलक चोक,सदर बाजार, ठठेरा बाजार मीरा गेट तक बंद रहा।
जैत सागर तालाब क्षमता से अधिक भरने, के कारण पानी रोड पर आ गया है जिसके कारण देलेलपुरा जाने – आने वालो को परेशानी हो रही है। वैसे जैत सागर से पानी की निकासी बराबर की जा रही है जिसके कारण लाइन पुलिस रोड पर , गणेश बागरोड पर ,बीबनवा रोड पर और अर्जुन विकसित कॉलोनीयों में पानी ही पानी हो रहा है। लेकिन शहर में बाढ की स्थिति को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है,ओर जनता को पानी के भराव क्षैत्र से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं।
जले में कहीं इलाकों में लगातार हो रही बारिश स्थिति नहीं बिगडे इसके लिए जिला प्रशासन ने सेना भी बूलाई है और एसडीआरएफ की टीमे तेनातकर दी है जो आम जन को से बचाने का कार्य कर रही है। जिले कापरेन की स्थिति भी भयावह बनी हुई है लेकिन प्रशासन की सतर्कता से हालात नियंत्रण में है।
कजली तीज मेले में लगातार हो रही बारिश ओर अव्यवस्था के कारण मानव सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश खोईवाल ने जनहित को मध्य नजर रखते हुए सभापति से आज मेले के कार्यक्रम रद्द करने की मांग की थी जिसे स्वीकार करते हए आज कजली तीज मेले के मंच के कार्यक्रम को निरस्त कर दिए है।जनहित के लिए सभापति के इस आदेश की राजेश खोईवाल ने प्रशंसा की है।
बूंदी जिले में अत्यधिक वर्षा के कारण बूंदी डिपो के अनेक मार्गों पर वाहन सेवा प्रभावित रही कई वाहन निरस्त रही जिसमें कोटा से जयपुर वाया नैनवा तथा बूंदी से नैनवा वाया खटकड़ बूंदी से इंदरगढ़ लाखेरी वाया गेंडोली एवं नैनवा से कोटा वाया खटकड़ बूंदी से दबलाना एवं बूंदी से गोठड़ा वाया आलोद आदि मार्ग पूर्ण रूप से बंद रहे तथा लगभग 15 वाहनों पर प्रभाव पड़ा है जिन पर वाहन संचालन नहीं हो सका एवं जिन मार्गों पर संचलन हुआ वो विलंब अथवा निरस्त रही है जैसे दरा में जाम के कारण 5 इंदौर वाहन भी प्रभावित रही है एवं विलंब से रवाना हुई है
इस कारण बूंदी आगार की दिनांक 22 और 23 अगस्त को आय एवं यात्रीभर पर बुरा प्रभाव पड़ा एवं जनता व यात्री भी परेशान प्रभावित हुए