स्मार्ट हलचल/चौमहला/प्रशासन, पीडब्ल्यूडी,ग्राम पंचायत,पुलिस ने गुरुवार को सयुक्त कार्यवाही करते हुए गंगधार कस्बे के सुभाष चौक में हो रहे अतिक्रमण को जेसीबी के माध्यम से हटाया गया।
तहसीलदार जतिन दिनकर ने बताया की 4 अक्टूबर को गंगधार में आयोजित जन सुनवाई में ग्राम वासियों ने एक प्रार्थना पत्र दिया था जिसमे सुभाष चौक दशहरा मैदान पर कुछ लोगो ने अतिक्रमण कर रखा है जिस पर जिन लोगो ने अतिक्रमण कर रखा था उन्हें नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने को कहा गया था कई दुकानदारों ने स्वयं ही अतिक्रमण हटा लिए थे एक दुकानदार ने अपनी गुमटी नही हटाई थी जिस पर सयुक्त टीम द्वारा जेसीबी के माध्यम से हटाया गया ,जगह साफ कर जमीन ग्राम पंचायत के सुपर्द कर दी गई।
पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता हितेश झा ने बताया की सुभाष चौक पर पंचायत की दुकानों के आगे टिन शेड लगाकर अस्थाई अतिक्रमण कर रखा था जिसे हटाया गया।
टीम में तहसीलदार जतिन दिनकर,पीडब्ल्यूडी सहायक अभियंता हितेश झा,कानूनगो पवन सिंह शेखावत,पटवारी अशोक यादव,मुकेश सेवदा,आलोक सिंह,सरपंच प्रहलाद सिंह,ग्राम विकास अधिकारी लक्ष्मीनारायण माली,सहित पुलिस प्रशासन मौजूद रहा।