Homeराजस्थानअलवरनारायणपुर में प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण,Administration removed encroachment

नारायणपुर में प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण,Administration removed encroachment

बानसूर। स्मार्ट हलचल/कस्बे के निकटवर्ती उपखंड नारायणपुर में बुधवार को प्रशासन की ओर से कस्बे के मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। जिसमें प्रशासन ने बास बेरीसाल से पुरुषोत्तम मार्केट तक दुकानों के बाहर हो रहे स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया।एसडीएम लक्ष्मीनारायण बुनकर ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से एसडीएम कार्यालय में बाजार में अस्थाई अतिक्रमण हटाने के लिए शिकायत की गई थीं। जिसको लेकर व्यापारियों को अतिक्रमण हटाने की समझाइश की गई। लेकिन व्यापारियों ने दुकानों के बाहर हो रहे अतिक्रमण को नहीं हटाया। जिसको लेकर बुधवार को नारायणपुर पुलिस जाब्ते के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। इस दौरान बास बेरिसाल से पुरुषोत्तम मार्केट तक एक तरफ से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी है। तों वही व्यापारियों को पाबंद किया गया है कि आगे से दोबारा दुकानों के बाहर सामान अतिक्रमण किया गया तो उनके खिलाफ़ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान व्यापारियों में हड़कंप मच गया और दुकानदार खुद ही सामान को हटाने में लग गए। इस दौरान एसडीएम लक्ष्मीनारायण बुनकर, थाना प्रभारी शंभुदयाल, तहसीलदार समेत भारी पुलिस जाब्ता मौजूद रहा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES