Homeअजमेर24 घण्टे अलर्ट मोड पर रहे प्रशासन- देवनानी

24 घण्टे अलर्ट मोड पर रहे प्रशासन- देवनानी

जलभराव वाले क्षेत्रों में पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष
*फॉयसागर से वैशाली नगर तक विभिन्न इलाकों का किया निरीक्षण
पम्प चालू करने, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को तैनात रखने के  निर्देश
*रात्रि में सतर्क रहेगी पुलिस, प्रशासन और बाढ़ बचाव से संबंधित टीम

(हरिप्रसाद शर्मा)

अजमेर/स्मार्ट हलचल/अजमेर में भारी बारिश और विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव के बाद विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी शुक्रवार को पूरा दिन क्षेत्र में निरीक्षण करते रहे। उन्होंने अधिकारियों के साथ जलभराव वाले इलाकों का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस को 24 घण्टे खासकर रात्रि में अलर्ट रहने को कहा।
देवनानी ने निर्देश दिए कि जिला प्रशासन जलभराव वाले क्षेत्रों में पम्प सेट चालू करके पानी निकाले। जिल इलाकों में लोग फंसे हैं, वहां राहत पहुंचाए। एनडीआरफ और बाढ़ बचाव से संबंधित सभी विभाग 24 घण्टे अलर्ट रहें। रात में किसी भी तरह की परेशानी सामने आने पर तुरंत वहां पहुंचे और आमजन को राहत दें।
देवनानी ने फॉयसागर, हाथीखेड़ा, राज कॉलोनी, बांडी नदी बहाव क्षेत्र, ज्ञान विहार, बी.के. कॉल नगर, गणपति नगर, मोती विहार, सिने वल्र्ड, मित्तल अस्पताल, सागर विहार, वैशाली नगर, पंचशील, लोहागल, जयपुर रोड़ और अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण किया।
उन्होंने फॉयसागर झील के ओवर फ्लो होने एवं बांडी नदी में अत्यधिक बहाव होने से उपजे हालात की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में पानी भरा है, वहां से तुरंत पानी निकाले। इसी तरह बांडी नदी बहाव क्षेत्र में जगह-जगह जलभराव की स्थिति को तुरंत सुधारना शुरू करें।
उन्होंने शहर के सभी इलाकों में सड़क, जलभराव एवं बिजली व्यवस्था की भी समीक्षा की। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए की अपने-अपने काम शीघ्र शुरू करें। उन्होंने आनासागर झील में जलभराव को देखते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES