– विकलांग पत्नी की पेंशन समस्या का मौके पर ही हुआ समाधान
(शिवराज बारवाल मीना)
टोंक । स्मार्ट हलचल/सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांवों की ओर के तहत शुक्रवार को भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र पंचायत समिति टोंक में सुशासन शिविर आयोजित किया गया। उपखंड अधिकारी (एसडीएम) टोंक हुकमीचंद रोहलानिया ने शिविर में आए परिवादियों की परिवेदनाओं को सुनकर उनका निस्तारण किया। शिविर में जिला प्रमुख टोंक श्रीमती सरोज बंसल, शिविर प्रभारी एवं उपखंड अधिकारी टोंक हुक्मीचंद रोहलानिया, आरएएस काजल मीणा, तहसीलदार मानवेन्द्र सिंह जायसवाल, पंचायत समिति टोंक विकास अधिकारी सविता राठौड़, उपखंड अधिकारी के निजी सहायक मंजीत वर्मा समेत अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। शिविर के दौरान परिवादी टोंक शहर के वार्ड नंबर 3 के निवासी रामकिशन साहू ने अपनी विकलांग पत्नी संतोष की पेंशन विकलांग कैटेगरी में होने के कारण सत्यापन नहीं होने की समस्या के बारे में बताते हुए कहा कि मेरी पत्नी का विकलांग प्रमाण पत्र पुराना बना हुआ है तथा नया प्रमाण पत्र अभी नहीं बना है। जिसके कारण पेंशन सत्यापन में समस्या आ रही है। शिविर प्रभारी एसडीएम टोंक ने परिवादी रामकिशन साहू की समस्या को समझते हुए उनकी पत्नी की आयु के बारे में जानकारी ली। साथ ही, तत्काल कार्यवाही करते हुए परिवादी रामकिशन साहू की पत्नी की पेंशन स्कीम विकलांग से वृद्धावस्था में करने के निर्देश दिए। शिविर में मौके पर ही प्रार्थी की विकलांग पत्नी की पेंशन स्कीम परिवर्तित की गई।
——- परिवादी ने जिला कलेक्टर एवं शिविर प्रभारी का किया आभार प्रकट ——
अपनी समस्या का तत्काल समाधान होने पर प्रार्थी रामकिशन साहू का चेहरा खुशी से खिल उठा। परिवादी ने सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांवों की ओर शिविर को वरदान बताते हुए जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा एवं शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी टोंक हुक्मीचंद रोहलानिया का आभार प्रकट किया।