बून्दी – स्मार्ट हलचल|देईखेड़ा क्षेत्र के घाट का बराना में रेलवे स्टेशन बस्ती समेत क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों को मेगा हाइवे सड़क से जोड़ने वाली सड़क के मुहाने पर हो रहे गड्ढे को आखिर क्षेत्रीय विधायक प्रेमी के दखल के बाद बुधवार को प्रशासन ने भरवाया। कांग्रेस नेता पीयूष जैन, सुभाष वर्मा ने बताया कि सड़क पर हो रहे गड्ढे से स्टेशन पर आवाजाही करने वाले यात्रियों व क्षेत्र के मालिकपुरा, धरावन, रघुनाथपुरा समेत आधा दर्जन गांवों के लोग परेशान हो रहे थे। प्रशासन कई बार अवगत करवाने पर समस्या का समाधान नहीं करने के कारण गड्ढे में कई बाइक सवार गिर कर चोटिल हो रहे थे, कार्यकर्ताओ ने क्षेत्रीय विधायक सी एल प्रेमी को जब समस्या से अवगत करवा कर समाधान को मांग की तो विधायक ने विभाग को पत्र लिखा तो बुधवार को प्रशासन ने गड्ढे को गिट्टी व ग्रेवल डाल कर भरवाया गया। जिससे आमजन को राहत मिल सकें।