स्मार्ट हलचल दिलीप जैन
चौमहला
स्मार्ट हलचल/कस्बे के बायपास रोड पर ओवरब्रिज के समीप स्थित भेरू जी महाराज के निर्माणधीन चबूतरे का कार्य प्रशासन द्वारा रुकवाया गया।
बाईपास रोड पर ओवर ब्रिज के समीप मेघवाल समाज के लोगो द्वारा खांगुड़ा गोत्र के भेरू महाराज के चबूतरे का नवीनीकरण किया जा रहा था ,निर्माणधीन कार्य की सूचना पर पीडब्ल्यूडी द्वारा प्रशासन को सूचित कर कार्य रुकवाने अनुरोध किया प्रशासन को दी गई सूचना में पीडब्ल्यूडी ने लिखा की बाईपास रोड पर अतिक्रमण कर चबूतरे का निर्माण किया जा रहा है। सूचना पर तहसीलदार गंगधार ने मय पुलिस जाप्ते के मौके पर जाकर कार्य रुकवाया तथा लोगो को चबूतरा हटाने की समझाईस की ,तथा कार्य नही करने के लिए पाबंद किया।
मेघवाल समाज के लोगो का कहना है यह हमारे आराध्य देव कुलदेवता का कई वर्षो पुराना थानक है ,जो जीर्ण शीर्ण अवस्था मे हो गया था ,जिसका हम पुनः नवीनीकरण कर रहे है ,जिस पर प्रशासन द्वारा रोक दिया गया है ।हम प्रशासन से कहना चाहते है हमे अन्य किसी जगह पर चबूतरा बनाने के लिए जगह उपलब्ध करवादी जाय हम यहां से चबूतरा हटा लेगे।
तहसीलदार मोहनलाल मेहर ने बताया की अतिक्रमण कर अवैध निर्माणधीन चबूतरे का कार्य रुकवा दिया है तथा लोगो को पाबंद किया है वह अब निर्माण नही करे यदि फिर भी कार्य करते है तो प्रशासन द्वारा हटा दिया जाएगा।