सादुलपुर, (बजरंग आचार्य)-
स्मार्ट हलचल|राजगढ़ कस्बे में शहर के बीचों-बीच स्थित श्याम मंदिर, मोक्ष भूमि और बस स्टैंड को जोड़ने वाले मुख्य सड़क मार्ग पर खुले पड़े भूमिगत नालों के दो बड़े चैंबर गंभीर हादसों का कारण बन रहे हैं। सालों से बिना ढक्कन या जाली के खुले ये चैंबर राहगीरों और वाहन चालकों के लिए लगातार खतरा बने हुए हैं।
इस मार्ग पर दिनभर वाहनों, पैदल चलने वालों और श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका और बढ़ जाती है। खासकर रात के समय और बरसात के मौसम में, जब सड़क पर पानी भर जाता है, ये जानलेवा खुले चैंबर दिखाई नहीं देते, जिससे कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। स्थानीय प्रशासन की इस गंभीर अनदेखी से लगता है मानो किसी बड़े हादसे का इंतजार किया जा रहा है।
इन खुले चैंबरों के कारण कई बार दोपहिया वाहन चालक अनियंत्रित होकर गिर चुके हैं, जिससे उन्हें चोटें आई हैं। बच्चों के इनके भीतर गिरने का खतरा भी बना रहता है, जो किसी बड़ी अनहोनी को जन्म दे सकता है। स्थानीय निवासियों ने कई बार प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित करने का प्रयास किया है, लेकिन उनकी शिकायतें अनसुनी कर दी गई हैं। यह केवल एक लापरवाही नहीं, बल्कि नागरिकों की सुरक्षा के प्रति एक गंभीर उदासीनता है। प्रशासन को चाहिए कि वह तत्काल इन चैंबरों को ढकने की व्यवस्था करे ताकि किसी बड़े हादसे को टाला जा सके। क्या प्रशासन किसी बड़े जानलेवा हादसे का इंतजार कर रहा है ?