बानसूर । स्मार्ट हलचल/उपखंड क्षेत्र की हरसौरा उप तहसील में सोमवार को प्रशासन ने हाजीपुर से हरसौरा तक प्रस्तावित सड़क निर्माण के लिए आबादी क्षेत्र से अवैध अतिक्रमण हटानें की कार्रवाई शुरू की। प्रशासन ने एक एलएनटी व तीन जेसीबी मशीनों की मदद से कार्रवाई कों अंजाम दिया। कार्रवाई के दौरान बानसूर और हरसौरा पुलिस जाब्ता मौके पर तैनात रहा। प्रशासन ने पहले ही जगह चिन्हित कर ग्रामीणों को अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए थे। इसके बाद सोमवार सुबह से यह कार्रवाई शुरू की गई।राज्य सरकार की बजट घोषणा में हाजीपुर से हरसौरा तक सड़क निर्माण का प्रस्ताव है। इस सड़क के रास्ते में आने वाले अतिक्रमणों को हटाना जरूरी है। स्थानीय लोगों में इस कार्रवाई को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया देखी जा रही है।