दिलखुश मोटीस
सावर(अजमेर)@स्मार्ट हलचल|गुरुवार को सावर उपखण्ड को नया प्रशासनिक नेतृत्व प्राप्त हुआ, जब नव नियुक्त उपखण्ड अधिकारी नेहा राजपूत ने औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया। कार्यालय परिसर में उनकी पहली उपस्थिति के साथ ही प्रशासनिक गतिविधियों में नई ऊर्जा और सक्रियता का संदेश स्पष्ट दिखाई दिया।
कार्यभार संभालने के पश्चात एसडीएम नेहा राजपूत ने उपखण्ड एवं तहसील कार्यालय के अधिकारियों-कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया तथा विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सुशासन, पारदर्शिता और जनहित उनके प्रशासन की मूल धुरी रहेगी।
नेहा राजपूत ने कहा कि आमजन की समस्याओं का समयबद्ध, निष्पक्ष और संवेदनशील समाधान उनकी प्राथमिकता होगी। साथ ही केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे, इसके लिए प्रशासन पूरी तत्परता से कार्य करेगा।
कार्यभार ग्रहण के अवसर पर तहसील एवं उपखण्ड कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने नव नियुक्त एसडीएम का स्वागत कर उनके सफल एवं जनोन्मुखी कार्यकाल की शुभकामनाएँ दीं।













