Homeराजस्थानअलवरप्रवेश रद्द होने और दूर के कॉलेजों में ट्रांसफर किए जाने के...

प्रवेश रद्द होने और दूर के कॉलेजों में ट्रांसफर किए जाने के विरोध में धरना प्रदर्शन

बानसूर।स्मार्ट हलचल|नारायणपुर में श्रीमती महादेवी शिक्षण प्रशिक्षण कॉलेज की छात्राओं ने अपने प्रवेश रद्द होने और दूर के कॉलेजों में ट्रांसफर किए जाने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया।छात्राओं ने आरोप लगाया कि कॉलेज ने पहले उनका प्रवेश स्वीकार कर लिया था, लेकिन अब इसे रद्द कर उन्हें दूर स्थित अन्य कॉलेजों में ट्रांसफर किया जा रहा है। जब छात्राओं ने प्रिंसिपल से इसका कारण पूछा तो उन्हें बताया गया कि यह पीटीईटी की गलती है और इसमें कुछ नहीं किया जा सकता।कॉलेज के सामने धरने पर बैठी छात्राओं की वजह से सड़क पर जाम लग गया जिसकी वजह से वाहन चालकों को कुछ देर परेशानी का सामना करना पड़ा। कॉलेज की कुल 102 छात्राओं का प्रवेश रद्द कर उन्हें बहरोड़ और हरियाणा सहित अन्य दूरदराज के कॉलेजों में भेजा जा रहा है। एक छात्रा ने बताया कि उसके परिवार ने फीस भरने के लिए कर्ज लिया था। उसने चिंता व्यक्त की कि जब परिजन उन्हें नारायणपुर तक पढ़ने नहीं भेजते, तो 100 किलोमीटर दूर कैसे भेजेंगे। छात्राओं का कहना है कि इससे उनका पूरा साल बर्बाद हो जाएगा। छात्राओं ने यह भी आरोप लगाया कि प्रिंसिपल ने टीटी कॉलेज की छात्राओं को धमकी दी कि अगर उन्होंने टीचर ट्रेनिंग की छात्राओं का साथ दिया तो उनका प्रवेश भी रद्द कर दिया जाएगा। धरना प्रदर्शन की सूचना मिलने पर नारायणपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छात्राओं को समझाने का प्रयास कर रही है।छात्राओं की मुख्य मांग है कि उन्हें इसी कॉलेज में प्रवेश दिया जाए और वे किसी अन्य कॉलेज में पढ़ाई करने को तैयार नहीं हैं। मामले कों लेकर टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के प्रिंसिपल होशियार सिंह ने बताया- छात्राओं का प्रवेश पीटीईटी के माध्यम से हुआ था। उन्होंने कहा कि पीटीईटी ने गुरुवार देर शाम छात्राओं को ईमेल भेजकर सूचित किया कि उनका प्रवेश अन्य कॉलेजों में कर दिया गया है। प्रिंसिपल के अनुसार, उनके कॉलेज में कुल 120 सीटें हैं जिनमें से 102 छात्राओं का प्रवेश रद्द कर दिया गया है और उन्हें अन्य कॉलेजों में ट्रांसफर किया गया है, जैसा कि छात्राओं को प्राप्त ईमेल से पता चला है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES