स्वच्छता अपनाओ बीमारी दूर भगाओ
मानपुरा में स्वच्छता अभियान को लेकर ग्रामीणों को दिया संदेश
काछोला 24 जुलाई – स्मार्ट हलचल/क्षेत्र के मानपुरा में ग्राम विकास अधिकारी की ओर से ग्राम पंचायत मानपुरा मुख्यालय से पेयजल एवं स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई। यह रैली सात दिनों तक गांव-गांव जाकर लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता के लिए जागरूक करेगी। इससे पूर्व क्षेत्र के लोगों के साथ बैठक की गई। उन्हें स्वच्छता अपनाकर बीमारियों से बचाव के तरीके बताए गए।
सरपंच चंदा देवी ने कहा की जल के बिना जीवन संभव नहीं है पर यह जल अगर दूषित हो तो तमाम प्रकार की बीमारियां होने लगती हैं, इसलिए जरूरी है कि स्वच्छ जल ही पेयजल के रूप में उपयोग करें। उन्होंने कहा कि अपने आसपास गंदगी न होने दें तथा शौचालय निर्माण कराकर खुले में शौच से बचें।
विडिओ अंकित बंसल ने कहा कि स्वच्छता अपनाकर ही बीमारियों से बचा जा सकता है सरकारी नलों के पास पर्याप्त सफाई रखे। उन्होंने कहा कि आज गंदगी के चलते तमाम प्रकार के संक्रामक रोग पनप रहे हैं हर दिन यह रोग किसी न किसी के लिए जानलेवा बनता जा रहा है। इससे बचने के लिए साफ-सफाई जरूरी है। वही विडिओ बंसल ने बताया कि मनपुरा पंचायत के सभी राजस्व ग्राम व पंचायत क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर वाल पेंटिंग,नारा लेखन,चित्रकारी के माध्यम ग्रामीणों में स्वच्छ भारत अभियान के तहत जागरूकता आएगी।