सी पी गोयल
बारां, 20 अगस्त |स्मार्ट हलचल|कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) बारां द्वारा राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम “स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ” के अंतर्गत जानकारी पत्रक का विमोचन किया गया।इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मनोज ड्रोलिया ने बताया कि कैट को केंद्र सरकार की ओर से विशेष कार्यक्रम सौंपा गया है, जिसके तहत व्यापारियों और आमजन से अपील की जाएगी कि वे केवल देश में निर्मित वस्तुओं का ही उपयोग करें तथा विदेशी उत्पादों का बहिष्कार करें।
जिला अध्यक्ष पराग टोंग्या ने कहा कि कैट ने इस अभियान को नए नारे के साथ आगे बढ़ाया है –
“भारतीय सामान हमारा स्वाभिमान, आदत में देसी, स्वभाव में स्वदेशी और मजबूरी में विदेशी।”
उन्होंने कहा कि भविष्य में भी कैट इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करेगा, जिससे व्यापारियों और आमजन को स्वदेशी वस्तुओं के महत्व की जानकारी मिल सके। इस पत्रक में पूरे स्वदेशी और विदेशी वस्तुओ की जानकारी उपलब्ध रहेगी।
स्वदेशी अपनाओ के जिला प्रभारी सुरेंद्र गालव ने बताया कि जल्द ही इन पत्रकों का वितरण पूरे शहर, जिले, स्कूलों, व्यापारिक संस्थानों और समाजों में किया जाएगा ताकि आमजन को यह जानकारी मिल सके कि कौन-सी वस्तुएं उपयोग करनी हैं और किन्हें घर से बाहर करना है।
जिला महामंत्री हितेश सोनी एवम नगर अध्य्क्ष गुणवंत पाटौदी ने बताया कि कैट जल्द ही व्यापक स्तर पर सदस्यता अभियान को चलाएगा और शहर में एवम जिले की इकाइयों में सदस्य बनाएगा।
कार्यक्रम में कैट के संभाग प्रभारी मनोज मारू, , पूर्व जिला अध्यक्ष कमलेश गोयल, नीरज जैन, पूर्व जिला कोषाध्यक्ष रमेश गेरा,राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विष्णु गुप्ता, माजिद सलीम,प्रवक्ता बृजमोहन मेहता, अजय झलावाड़ी सहित कोर कमेटी के पदाधिकारी व व्यापारी उपस्थित रहे।