Homeराजस्थानकोटा-बूंदीनिरोगी जीवन के लिए योग अपनाएं--हीरालाल नागर , ऊर्जा मंत्री

निरोगी जीवन के लिए योग अपनाएं–हीरालाल नागर , ऊर्जा मंत्री

बूंदी- शनिवार को लंका गेट स्थित
पुरानी धानमंडी में 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्‍तरीय सामूहिक योगाभ्‍यास कार्यक्रम में 3000 से अधिक लोगों ने भाग लेकर निरोगी जीवन के लिए योग को अपनाने का संकल्प लिया।

एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य थीम पर पूरे उत्साह के साथ मनायें गये इस समारोह में ऊर्जा राज्‍यमंत्री एवं बूंदी जिला प्रभारी मंत्री श्री हीरालाल नागर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इसके साथ ही नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा, प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा, जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा, पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा , अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारियों , कार्मिकों & आमजन ने बड़े उत्साह के साथ कोमन योग प्रोटोकॉल का योगाभ्यास किया।

आयुर्वेद उप निदेशक एवं योग दिवस प्रभारी डॉ. मालती पारीक ने बताया कि योग के प्रवर्तक आचार्य पतंजलि के दीप प्रज्वलन & माल्यार्पण के साथ शुरू हुए इस कार्यक्रम में 6.30 से 7 बजे तक विशाखापत्तनम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण किया गया। उसके बाद योग फोर निरोगी बूंदी की टीम ने एडवांस योग प्रस्तुति दी।इसके बाद योग फोर निरोगी बूंदी के समन्वयक डॉ सुनील कुशवाह के निर्देशन में 11 योग प्रशिक्षकों की टीम ने 45 मिनट का सामान्य प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास कार्यक्रम हुआ, जिसमें 2 मिनट प्रार्थना, 6 मिनट चालन क्रियाएं, 18 मिनट योगासन, 3 मिनट कपालभाती, 6 मिनट प्रणायाम, 8 मिनट ध्यान एवं 2 मिनट संकल्प कराया & अन्त में शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

योग फोर निरोगी बूंदी की 11 सदस्यीय टीम में योग & प्राकृतिक चिकित्सा अधिकारी डॉ विमला परमार, योग प्रशिक्षक दीपक गुर्जर, चांदनी वरयानी, भूपेन्द्र योगी, सरला कुशवाह, शक्ति तोषनीवाल,पूजा खत्री, शिखर पंचौली,प्रांशु सिंह गहलोत,मनीष गुर्जर,महिमा शर्मा मौजूद रहे जिन्होंने ये 33 योग क्रियाएं करायी ।अन्त में मंच संचालन कर रहे डॉ सुनील कुशवाह ने नशा मुक्त भारत & स्वीप गतिविधियों के तहत निक्ष्पक्ष मतदान करने की शपथ दिलाई। इसके बाद प्रभारी मंत्री & अतिथियों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के धार्मिक, ऐतिहासिक & पर्यटक स्थलों पर योगाभ्यास कराने के आह्वान के तहत पिछले 1 माह से चलाये जा रहे योगा एट हेरिटेज बूंदी की योग पुस्तिका & योग साहित्य का विमोचन भी किया। इसके बाद नोडल अधिकारी डॉ मालती पारीक ने आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद किया।

योग दिवस क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने आमजन से जिला प्रशासन & आयुर्वेद विभाग के संयुक्त तत्वावधान में खेल संकुल में पिछले योग दिवस से संचालित योग फोर निरोगी बूंदी स्वास्थ्य महाभियान से जुड़कर नियमित योगाभ्यास की अपील की। इसी प्रकार 11वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस शनिवार को जिलेभर में पांचों ब्लाक मुख्यालयों & सभी 184 पंचायत मुख्यालयों पर भी उत्साहपूर्वक मनाया गया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES