Homeराजस्थानजयपुर अलवरश्रीसेन महाराज की जयंती पर अवकाश घोषित करने की मांग

श्रीसेन महाराज की जयंती पर अवकाश घोषित करने की मांग

श्रीसेन महाराज की जयंती पर अवकाश घोषित करने की मांग

सेन समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

शिवप्रकाश चौधरी
स्मार्ट हलचल,केकड़ी। सेन समाज के आराध्य देव श्री सेन महाराज की जयंती के अवसर पर राजकीय अवकाश घोषित किए जाने की मांग को लेकर सेन समाज द्वारा गुरूवार को मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी विकास कुमार पंचोली को ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में बताया गया कि श्री सेन महाराज की जयंती 17 अप्रेल को है और राजस्थान में सेन समाज बाहुल्य समाज है तथा राजस्थान के विकास व उत्थान में सेन समाज का अग्रणी योगदान रहा है। सेन समाज के लोगों ने बताया कि राज्य की संवेदनशील कांग्रेस सरकार हर समाज के उत्थान के लिए कठीबद्ध है तथा विभिन्न समाज के आराध्य देवों की जयंती पर राज्य सरकार ने राजकीय अवकाश घोषित किया है। ऐसे में सेन समाज की भावना है कि सेन समाज के आराध्य देव श्रीसेन महाराज की जयंती पर राजकीय अवकाश घोषित किया जाए। वहीं सेन समाज के सुरेश चंद सेन ने बताया कि 17 अप्रेल को सेन समाज के आराध्य देव श्रीसेन महाराज की जयंती पर जुलूस निकाला जाएगा। ज्ञापन देने के दौरान सुरेशचंद सेन, राधेश्याम सेन, सुरेन्द्र कुमार सेन, अमित कुमार सेन, पवन कुमार सेन, राजेन्द्र सेन, आदित्य सेन सहित विभिन्न गांवों के सेन समाज के लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -