Homeभीलवाड़ाआदर्श विद्या मंदिर में संपन्न हुआ विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद मिलन...

आदर्श विद्या मंदिर में संपन्न हुआ विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद मिलन कार्यक्रम

रोहित सोनी

आसींद । आदर्श विद्या मंदिर, आसींद में विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद का दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व छात्र एवं शारीरिक शिक्षक करण कुमावत ने की, जबकि मुख्य वक्ता अशोक कुमार व्यास रहे। मुख्य अतिथि के रूप में संजू कुमारी जाट, वरिष्ठ अध्यापिका राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अजीतगढ़, तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय थल सेना के भरत वैष्णव और खनिज विभाग में कनिष्ठ सहायक अभियंता गोपाल लाल शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से अतिथियों का स्वागत अपर्णा ओढ़ाकर एवं श्रीफल भेंट कर किया गया। प्रधानाचार्य हेमराज जाट ने विद्यालय की गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

मुख्य वक्ता अशोक व्यास ने कहा कि विद्या भारती के विद्यालय केवल शिक्षा ही नहीं, बल्कि संस्कारों का भी संरक्षण करते हैं। उन्होंने बताया कि देशभर में विद्या भारती के पूर्व छात्रों का अनुभव समान रूप से प्रेरणादायक है। व्यास ने पूर्व छात्र पंजीयन अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 10 लाख से अधिक पूर्व छात्र पोर्टल पर रजिस्टर हो चुके हैं। यह अभियान 12 नवंबर तक चलेगा।

भारतीय थल सेना के जवान भरत वैष्णव ने कहा कि विद्या भारती संचालित विद्यालय व्यक्ति के साथ-साथ राष्ट्रीय चरित्र का भी निर्माण करते हैं। परिषद संयोजक करण कुमावत ने बताया कि पूर्व छात्र परिषद का उद्देश्य शिक्षा, अनुशासन, और सामाजिक सुधार के मूल्यों को आगे बढ़ाना है।

कार्यक्रम में देवीलाल साहू, घासीराम जाट, जगदीश कुमावत, सत्यनारायण टेलर, अशोक कुमार सहित विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यगण एवं बड़ी संख्या में पूर्व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES